ETV Bharat / state

मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, षड्यंत्र के तहत मुस्लिम लड़कियों का कराया जा रहा धर्मातंरण

सहानपुर के मदनी मेमोरियल स्कूल (Madani Memorial School ) में मजलिस-ए-मुंतजिमा वर्किंग कमेटी की ओर से एक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में पहुंचे मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों का भविष्य खतरे में जाता दिखाई दे रहा है.

Future of Muslim girls in danger
Future of Muslim girls in danger
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 1:31 PM IST

सहारनपुर : सबसे बड़े इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने षड्यंत्र के तहत मुस्लिम लड़कियों के मतांतरण का आरोप लगाया है. मौलाना ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. मुल्क में लगातार बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव हिंदू-मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है. देश भर में सांप्रदायिक ताकतें आग लगाना चाहती हैं. इस वजह से देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव से ही सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है.

बता दें कि सोमवार को फतवों की नगरी देवबंद के मदनी मेमोरियल स्कूल में मजलिस-ए-मुंतजिमा वर्किंग कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलने में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि "वतन के लिए हमारे पूर्वजों ने बेशुमार कुर्बानियां दी हैं, लेकिन वर्तमान समय में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा देश का माहौल खराब किया जा रहा है. सांप्रदायिक माहौल बनाकर हिंदू-मुस्लिम समाज को बांटने का काम किया जा रहा है."

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि "ऐसी ताकतों से लोगों को सावधान रहना बेहद जरूरी है, अगर देश में सांप्रदायिक ताकतें बढ़ती रहीं तो देश को नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ना भी लाजमी है. यही वजह है कि जमीयत उलेमा ए हिंद लड़कियों को कक्षा 8 के बाद अलग स्कूल मुहैया कराने के मिशन पर काम कर रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियां सुरक्षित रह सकें, क्योंकि देश मे मुस्लिम लड़कियों के धर्मातंरण के लिए षड्यंत्र रचा गया है. साजिश के तहत मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियों का भविष्य खतरे में जाता दिखाई दे रहा है. इसलिए बहू बेटियों को लेकर सबको सावधान रहने की जरूरत है.


मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए प्रेम और सद्भाव लाने के साथ वयस्क युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने पर विचार किया गया है. साथ ही मुस्लिम समाज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने समेत कई विषयों पर चर्चा किया गया. इन सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया.

सहारनपुर : सबसे बड़े इस्लामिक संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने षड्यंत्र के तहत मुस्लिम लड़कियों के मतांतरण का आरोप लगाया है. मौलाना ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को साजिश का शिकार बनाया जा रहा है. मुल्क में लगातार बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव हिंदू-मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है. देश भर में सांप्रदायिक ताकतें आग लगाना चाहती हैं. इस वजह से देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव से ही सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है.

बता दें कि सोमवार को फतवों की नगरी देवबंद के मदनी मेमोरियल स्कूल में मजलिस-ए-मुंतजिमा वर्किंग कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलने में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि "वतन के लिए हमारे पूर्वजों ने बेशुमार कुर्बानियां दी हैं, लेकिन वर्तमान समय में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा देश का माहौल खराब किया जा रहा है. सांप्रदायिक माहौल बनाकर हिंदू-मुस्लिम समाज को बांटने का काम किया जा रहा है."

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि "ऐसी ताकतों से लोगों को सावधान रहना बेहद जरूरी है, अगर देश में सांप्रदायिक ताकतें बढ़ती रहीं तो देश को नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ना भी लाजमी है. यही वजह है कि जमीयत उलेमा ए हिंद लड़कियों को कक्षा 8 के बाद अलग स्कूल मुहैया कराने के मिशन पर काम कर रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियां सुरक्षित रह सकें, क्योंकि देश मे मुस्लिम लड़कियों के धर्मातंरण के लिए षड्यंत्र रचा गया है. साजिश के तहत मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इससे मुस्लिम लड़कियों का भविष्य खतरे में जाता दिखाई दे रहा है. इसलिए बहू बेटियों को लेकर सबको सावधान रहने की जरूरत है.


मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए प्रेम और सद्भाव लाने के साथ वयस्क युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने पर विचार किया गया है. साथ ही मुस्लिम समाज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने समेत कई विषयों पर चर्चा किया गया. इन सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- आगरा में महिला के साथ गैंगरेप में बड़ा खुलासा, होम स्टे बन गया था देह व्यापार का अड्डा

यह भी पढ़ें- लागत भी न निकलने का दर्दः बैंगन का रेट एक रुपये किलो, किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.