ETV Bharat / state

सहारनपुर: जानिए मोबाइल एप के जरिये भारी भरकम चालान से कैसे करें बचाव...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वाहन चालकों के लिए डिजिटल एप में दस्तावेज रखने के लिए M PARIVAHAN APP बनाया गया है. M PARIVAHAN APP से वाहन चालक भारी भरकम चालान से बच सकेंगे. एप में रखे दस्तावेज को वैध माना जायेगा.

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

डिजिटल एप M PARIVAHAN APP में रखें वाहन के दस्तावेज.

सहारनपुर: नए यातायात नियमों के साथ भारी भरकम चालान वसूली से जहां वाहन चालकों में दहशत देखी जा रही है, वहीं यातायात विभाग चालान से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. डिजिटल इंडिया में अब वाहन चालक डिजिटल एप में अपने दस्तावेज रख कर न सिर्फ भारी भरकम चालान से बच सकेंगे बल्कि पुलिस भी M PARIVAHAN APP में रखे गए दस्तावेज को वैध मानेगी.

M PARIVAHAN APP के बारे में जानकारी देतीं एसपी ट्रैफिक.

इसे भी पढ़ें-'नो प्लास्टिक, नो पॉलिथीन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन उपयोग पर रोक, कपड़े के थैले अपनाने पर जोर

M PARIVAHAN नाम का मोबाइल एप
सितंबर माह में यातायात नियमों के लागू होने के बाद वाहन चालकों में डर का माहौल बना हुआ है. भारी भरकम चालान कटने से अफरा तफरी मची हुई है. अब वाहन लेकर निकलने से भी डरने लगे हैं. लेकिन अब पुलिस चेकिंग और भारी भरकम चालान से डरने की जरूरत नही है. यातायात विभाग ने महंगे चालान से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है. दस्तावेजों की डिजिटल फाइल बनाने की भी एडवाइजरी जारी की है. जो लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, इन्सुरेंस की कॉपी साथ नहीं रख सकते याततायत विभाग ने उनके लिए डिजिटल फाइल रखने की छूट दी है.

एप में दस्तावेज रख कर बचें भारी भरकम चालान से
यातायात विभाग ने M PARIVAHAN नाम का मोबाइल एप जारी किया है. जिसमें वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख सकते हैं. सितंबर महीने में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है. उसके तहत चालान की वसूली कई गुना बढ़ाई गई है. चालान से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि वाहन चालक अपने और वाहन के सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलें. वे दस्तावेज साथ नहीं रख सकते तो सरकार ने M PARIVAHAN मोबाइल एप जारी किया है. जिसके अंतर्गत वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख कर ट्रेवल कर सकते हैं.

एप में अपलोड हुए दस्तावेज
जहां भी पुलिस चेकिंग चल रही है तो मौके पर एप में अपलोड हुए दस्तावेज दिखाएं. एप में रखे दस्तावेजों को वैध माना जायेगा और चालान कटने से बच सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर आप मोबाइल एप में भी नही दिखा पाते हैं तो चालान होने के बाद जब आप चालान भरने जाएं, उस वक्त सभी वैध एवं वाहन से संबधित दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे तो भी आपके जुर्माने की रकम कम कर दी जाएगी. लोगों को अपने वाहनों के दस्तावेज अपडेट रखने चाहिए. भविष्य में चालान कटने जैसी किसी भी समस्या से बच सकेंगे. इसके लिए यातायात विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

जिस तरह से नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर चालानों की वसूली कई गुना बढ़ गई है. लेकिन इससे वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नही है. भारी भरकम चालान से बचने के लिए वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट समेत वाहन के सभी दस्तावेज लेकर साथ चले. या फिर मोबाइल एप्प M PARIVAHAN में अपने सभी दस्तावेज लेकर चल सकते है ,ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान चालान से बचा जा सके.
- अपर्णा गुप्ता, एसपी ट्रैफिक

सहारनपुर: नए यातायात नियमों के साथ भारी भरकम चालान वसूली से जहां वाहन चालकों में दहशत देखी जा रही है, वहीं यातायात विभाग चालान से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. डिजिटल इंडिया में अब वाहन चालक डिजिटल एप में अपने दस्तावेज रख कर न सिर्फ भारी भरकम चालान से बच सकेंगे बल्कि पुलिस भी M PARIVAHAN APP में रखे गए दस्तावेज को वैध मानेगी.

M PARIVAHAN APP के बारे में जानकारी देतीं एसपी ट्रैफिक.

इसे भी पढ़ें-'नो प्लास्टिक, नो पॉलिथीन' सिंगल यूज्ड पॉलीथिन उपयोग पर रोक, कपड़े के थैले अपनाने पर जोर

M PARIVAHAN नाम का मोबाइल एप
सितंबर माह में यातायात नियमों के लागू होने के बाद वाहन चालकों में डर का माहौल बना हुआ है. भारी भरकम चालान कटने से अफरा तफरी मची हुई है. अब वाहन लेकर निकलने से भी डरने लगे हैं. लेकिन अब पुलिस चेकिंग और भारी भरकम चालान से डरने की जरूरत नही है. यातायात विभाग ने महंगे चालान से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया हुआ है. दस्तावेजों की डिजिटल फाइल बनाने की भी एडवाइजरी जारी की है. जो लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, इन्सुरेंस की कॉपी साथ नहीं रख सकते याततायत विभाग ने उनके लिए डिजिटल फाइल रखने की छूट दी है.

एप में दस्तावेज रख कर बचें भारी भरकम चालान से
यातायात विभाग ने M PARIVAHAN नाम का मोबाइल एप जारी किया है. जिसमें वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख सकते हैं. सितंबर महीने में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है. उसके तहत चालान की वसूली कई गुना बढ़ाई गई है. चालान से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि वाहन चालक अपने और वाहन के सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलें. वे दस्तावेज साथ नहीं रख सकते तो सरकार ने M PARIVAHAN मोबाइल एप जारी किया है. जिसके अंतर्गत वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख कर ट्रेवल कर सकते हैं.

एप में अपलोड हुए दस्तावेज
जहां भी पुलिस चेकिंग चल रही है तो मौके पर एप में अपलोड हुए दस्तावेज दिखाएं. एप में रखे दस्तावेजों को वैध माना जायेगा और चालान कटने से बच सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर आप मोबाइल एप में भी नही दिखा पाते हैं तो चालान होने के बाद जब आप चालान भरने जाएं, उस वक्त सभी वैध एवं वाहन से संबधित दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे तो भी आपके जुर्माने की रकम कम कर दी जाएगी. लोगों को अपने वाहनों के दस्तावेज अपडेट रखने चाहिए. भविष्य में चालान कटने जैसी किसी भी समस्या से बच सकेंगे. इसके लिए यातायात विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

जिस तरह से नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर चालानों की वसूली कई गुना बढ़ गई है. लेकिन इससे वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नही है. भारी भरकम चालान से बचने के लिए वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट समेत वाहन के सभी दस्तावेज लेकर साथ चले. या फिर मोबाइल एप्प M PARIVAHAN में अपने सभी दस्तावेज लेकर चल सकते है ,ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान चालान से बचा जा सके.
- अपर्णा गुप्ता, एसपी ट्रैफिक

Intro:सहारनपुर : नए यातायात नियमो के साथ भारी भरकम चालान वसूली से जहां वाहन चालकों में दहशत देखी जा रही है वहीं यातायात विभाग चालान से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए हुए है। लेकिन वाहन चालकों के लिए खुश खबरी है। डिजिटल इंडिया में अब वाहन चालक डिजिटल एप्प में अपने दस्तावेज रख कर न सिर्फ भारी भरकम चालान से बच सकेंगे बल्कि पुलिस भी M PARIVAHAN APP में रखे गए दस्तावेज को वैध माना जायेगा। एसपी यातायात अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर चालानों की वसूली कई गुणा बढ़ गई है। लेकिन इससे वाहन चालको को घबराने की जरूरत नही है। भारी भरकम चालान से बचने के लिए वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट समेत वाहन के सभी दस्तावेज साथ लेकर चले। या फिर मोबाइल एप्प M PARIVAHAN में अपने सभी दस्तावेज लेकर चल सकते है ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान चालान से बचा जा सके।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि जैसे ही सितंबर माह में यातायात नियमो के लागू होने के बाद वाहन चालकों में न सिर्फ दहशत का माहौल बना हुआ है बल्कि भारी भरकम चालान कटने से अफरा तफरी मची हुई है। आलम यह है कि लोग अब वाहन लेकर निकलने से भी डरने लगे हैं। लेकिन अब पुलिस चेंकिंग और भारी भरकम चालान से डरने की जरूरत नही है। यातायात विभाग ने महंगे चालान से बचने के लिए जहां जागरूकता अभियान चलाया हुआ है वहीं दस्तावेजो की डिजिटल फाइल बनाने की भी एडवाइजरी जारी की है। जो लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र, इन्सुरेंस की कॉपी साथ नही रख सकते याततायत विभाग ने उनके लिए डिजिटल फाइल रखने की छूट दी है। यातायात विभाग ने M PARIVAHAN नाम का मोबाइल एप्प जारी किया है। जिसमे वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख कर भारी भरकम चालान से बच सकते है। एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि सितंबर महीने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है उसके तहत चालान की वसूली कई गुणा बढ़ाई गई है। चालान से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि वाहन चालक अपने और वाहन के सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर चले। यदि वे दस्तावेज साथ नही रख सकते तो सरकार ने M PARIVAHAN मोबाइल एप्प जारी किया है। जिसके अंतर्गत वाहन चालक अपने सभी दस्तावेज रख कर ट्रेवल कर सकते हैं। जहां भी पुलिस चेकिंग चल रही है तो मौके पर एप्प में अपलोड हुए दस्तावेज दिखाएं एप्प में रखे दस्तावेजो को वैध माना जायेगा और आप चालान कटने से बच सकेंगे। इतना ही नही अगर आप मोबाइल एप्प में भी नही दिखा पाते है तोचालान होने के बाद जब आप चालान भरने जाए। उस वक्त सभी वैध एवं वाहन से संबधित दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे तो भी आपकी चालानी रकम कम कर दी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने वाहनों के दस्तावेज अपडेट रखने चाहिए। ताकि आप भविष्य में चालान कटने जैसी किसी भी समस्या से बच सकेंगे। इसके लिए यातायात विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

बाइट - अपर्णा गुप्ता ( एसपी ट्रैफिक )


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759845153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.