सहारनपुर: एक तरफ जहां आए दिन गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक के साथ बर्बरता का मामला देखने को मिलता है तो वहीं सहारनपुर के एक गांव में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करवा दी.
जिले के गोपालपुरा गांव निवासी सत्यम (22) अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव सुभरी गया था. वह अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने पहुंचा था, तभी गांव के लोगों ने दोनों को खेत से पकड़ लिया और घर ले आए. गांव के जिम्मेदार लोगों ने आपस में बैठकर दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. प्रेमी युगल को डांटने फटकारने की बजाय दोनों के परिजनों की रजामंदी से शादी करवा दी. ग्रामीणों ने मौके पर ही वरमाला का आयोजन किया. जिले में हुई इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों बटोर रहा है. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा किए गए फैसले की तारीफ भी हो रही है.