ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब यूपी जोड़ो यात्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कल मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेकर करेंगे शुरू - यूपी जोड़ो यात्रा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोरशोर से लगी हैं. वहीं, कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद अब यूपी जोड़ो यात्रा (UP Jodo Yatra) निकालने का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (State Congress President Ajay Rai) मां शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद बुधवार को करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:02 PM IST

यूपी जोड़ो यात्रा के बारे में मीडिया से बात करते कांग्रेस मीडिया प्रभारी डॉ. सीपी राय

सहारनपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कांग्रेस ने 'यूपी जोड़ों यात्रा' निकालने का ऐलान किया है. कांग्रेस यूपी जोड़ों यात्रा का शुभारंभ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से करने जा रही है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद UP जोड़ों यात्रा कस्बा गंगोह से शुरू की जाएगी. यूपी में खोई राजनीतिक साख की तलाश में कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेगी. बुधवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय यात्रा से पहले मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जाएंगे.

कल से शुरू होने वाली यूपी जोड़ों यात्रा की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. सीपी राय ने कहा कि देश में अंग्रेजों से बदतर सरकार चल रही है. जो अपने ही देश में लोकतांत्रिक, अधिकारों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. यही कारण है कि अभी तक अनुमति नहीं दी है. भाजपा कोरोना के नाम पर लोगों को डराने में लगी है. डॉ. सीपी राय ने कहा कि अंग्रेजों के समय में भी इतना उत्पीड़न नहीं हुआ, जितना भाजपा की सरकार में हो रहा है. पार्टियां कंपेनिंग नहीं कर पा रही हैं. पार्टी की विचारधाराओं को जनता तक पहुंचाने पर पाबंदी लगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रैलियां करते रहे. रैलियों के जरिए कोरोना वायरस फैलाते रहे. बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बुलाकर देश में कोरोना फैलााया.

डॉ सीपी राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर खूब भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और जनता को जोड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन, भाजपा देश और जनता के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है. देश और समाज में विद्यटन है. भाजपा और आरएसएस के लोगों ने देश में नफरत बोने का काम किया है. देश को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ था कि हम लोग टूटे हुए थे. जब हम एक हुए तो देश आजाद हो गया था. देश में पहले 54 लाख करोड़ रुपये कर्ज था. लेकिन, अब चार गुणा हो गया है.

उन्होंने कहा कि चीन को आंख दिखाने का दावा भाजपा कर रही थी. रोजाना चीन भारत की जमीन को कब्जाने का काम कर रहा है. वहीं, भाजपा ने पाकिस्तान से एक सिर के बदले 10 सिर लाने का दावा किया था, कहां गए वह वादे? किसानों की आय 2022 में दोगुना होने वाली थी. दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही अपनी पोल खोलने में लगी है. रोजगार की स्थिति को देखते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी. मात्र 30 करोड़ लोग बेरोजगार थे. लेकिन, उन्हें भीख देने का काम कांग्रेस ने कभी नहीं किया. हां, मनरेगा में काम के बदले लोगों को पैसा जरूर दिया गया, वह भी काम कराने के बाद. भाजपा 80 करोड़ लोगों को भीख देकर देश की जनता को नाकारा बना रही है. कहा कि पुरानी संसद पर हमला हुआ था. लेकिन, हमलावर संसद के अंदर तक नहीं घुस पाए. नई संसद में युवक कैसे घुस गए? क्योंकि, भाजपा सांसद ने उन्हें संसद में घुसाया था. युवक बेरोजगार हैं, मांग जायज है. लेकिन, उनका तरीका गलत है. इसकी इन युवकों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक : यूपी में महंगी होगी शराब, नई आबकारी नीति में किए गए बदलाव

यह भी पढ़ें: आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत

यूपी जोड़ो यात्रा के बारे में मीडिया से बात करते कांग्रेस मीडिया प्रभारी डॉ. सीपी राय

सहारनपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कांग्रेस ने 'यूपी जोड़ों यात्रा' निकालने का ऐलान किया है. कांग्रेस यूपी जोड़ों यात्रा का शुभारंभ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से करने जा रही है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के बाद UP जोड़ों यात्रा कस्बा गंगोह से शुरू की जाएगी. यूपी में खोई राजनीतिक साख की तलाश में कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद लेगी. बुधवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय यात्रा से पहले मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने जाएंगे.

कल से शुरू होने वाली यूपी जोड़ों यात्रा की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. सीपी राय ने कहा कि देश में अंग्रेजों से बदतर सरकार चल रही है. जो अपने ही देश में लोकतांत्रिक, अधिकारों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है. यही कारण है कि अभी तक अनुमति नहीं दी है. भाजपा कोरोना के नाम पर लोगों को डराने में लगी है. डॉ. सीपी राय ने कहा कि अंग्रेजों के समय में भी इतना उत्पीड़न नहीं हुआ, जितना भाजपा की सरकार में हो रहा है. पार्टियां कंपेनिंग नहीं कर पा रही हैं. पार्टी की विचारधाराओं को जनता तक पहुंचाने पर पाबंदी लगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रैलियां करते रहे. रैलियों के जरिए कोरोना वायरस फैलाते रहे. बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बुलाकर देश में कोरोना फैलााया.

डॉ सीपी राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर खूब भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और जनता को जोड़ने का प्रयास कर रही है. लेकिन, भाजपा देश और जनता के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है. देश और समाज में विद्यटन है. भाजपा और आरएसएस के लोगों ने देश में नफरत बोने का काम किया है. देश को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ था कि हम लोग टूटे हुए थे. जब हम एक हुए तो देश आजाद हो गया था. देश में पहले 54 लाख करोड़ रुपये कर्ज था. लेकिन, अब चार गुणा हो गया है.

उन्होंने कहा कि चीन को आंख दिखाने का दावा भाजपा कर रही थी. रोजाना चीन भारत की जमीन को कब्जाने का काम कर रहा है. वहीं, भाजपा ने पाकिस्तान से एक सिर के बदले 10 सिर लाने का दावा किया था, कहां गए वह वादे? किसानों की आय 2022 में दोगुना होने वाली थी. दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा किया था.

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही अपनी पोल खोलने में लगी है. रोजगार की स्थिति को देखते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी. मात्र 30 करोड़ लोग बेरोजगार थे. लेकिन, उन्हें भीख देने का काम कांग्रेस ने कभी नहीं किया. हां, मनरेगा में काम के बदले लोगों को पैसा जरूर दिया गया, वह भी काम कराने के बाद. भाजपा 80 करोड़ लोगों को भीख देकर देश की जनता को नाकारा बना रही है. कहा कि पुरानी संसद पर हमला हुआ था. लेकिन, हमलावर संसद के अंदर तक नहीं घुस पाए. नई संसद में युवक कैसे घुस गए? क्योंकि, भाजपा सांसद ने उन्हें संसद में घुसाया था. युवक बेरोजगार हैं, मांग जायज है. लेकिन, उनका तरीका गलत है. इसकी इन युवकों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक : यूपी में महंगी होगी शराब, नई आबकारी नीति में किए गए बदलाव

यह भी पढ़ें: आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.