सहारनपुर: जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रविवार देर शाम थाना फतेहपुर क्षेत्र में शट डाउन लेकर तार ठीक करने खम्भे पर चढ़ा लाइनमैन अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
जनपद सहारनपुर स्थित थाना फतेहपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग में तैनात प्राइवेट लाइनमैन रियासत बिजली ठीक करने के लिए बिजलीघर से पहले शट डाउन कराया. जिसके बाद वह तार ठीक करने के लिए खम्भे पर चढ़ गया. इसी दौरान लाइनमैन को सूचना मिले बगैर अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई. जिससे लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. काफी देर बाद लाइन बंद कराकर ग्रामीणों ने रियासत को खंभे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के पीछे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि लाइनमैन शट डाउन लेने के बाद खम्भे पर चढ़ा था और उसे जानकारी दिए बगैर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई. वहीं घटना की जानकारी होने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. हादसे को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.