सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1212 प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए रवाना किया गया. प्रवासी मजदूरों ने योगी सरकार के इस कदम की तारीफ की है. वहीं नीतीश सरकार को लेकर नाराजगी जाहिर की.
लॉकडाउन के दौरान यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार तत्पर है. इसी क्रम में सहारनपुर से प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार के लिए रवाना किया गया. वहीं घर जा रहे मजदूरों ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. यह ट्रेन सहारनपुर से चलकर बिहार के कटिहार तक जाएगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश का जिला सहारनपुर तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल की सीमाओं से जुड़ा हुआ है. अन्य राज्यों से आ रहे मजदूर सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर में रुक रहे हैं.
यहां उनको खाने-पीने और रहने की सुविधा दी जा रही है. साथ ही सरकार के आदेशानुसार सभी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है. मजदूरों से खाने-पीने, रहने, घर जाने के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर में दंपति बना रहा कोरोना वॉरियर्स और प्रवासी मजदूरों के लिए बचाव के उपकरण