सहारनपुर: सीमा पर रहकर दो सगे भाई जहां देश की सेवा करने में लगे हैं तो वहीं उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. यह मामला बेहट तहसील के ग्राम हीराहेड़ी का हैं. यहां गुरुवार को को ग्राम हीराखेड़ी निवासी गीता पत्नी अशोक ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंग लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि उनके दो बेटे सीमा पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं. लेकिन वह अपने ही देश की भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं हैं.
पीड़िता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गांव के दबंग लोगों के खिलाफ ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी. जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश दिए जाने के बाद हुई कार्रवाई से दबंग लोगों तिलमिला गए और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है. इसके बवाजूद दबंगों का कहना है कि वह किसी से भी शिकायत कर ले उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- बच्चों की लड़ाई में हुआ खूनी संघर्ष, महिलाओं सहित कई घायल
वहीं, गुरुवार को एक बार फिर से पीड़िता ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में गांव के दबंगों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय दिलाएं जाने की मांग की हैं. बता दें कि इस संबंध में जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप