सहारनपुर: CAA को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं. पिछले दिनों जनपद में भी इसको लेकर प्रदर्शन हुए थे. इस विरोध में हिंसा भी हुई. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. अब मुस्लिम हितों के लिए लड़ने वाली संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद गिरफ्तार लोगों की लड़ाई लड़ेगी. इत्तेहाद उलेमा-ए-हिन्द के उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने इसकी जानकारी दी.
- CAA और एनआरसी को लेकर पूरे देश में जमकर बवाल मचा हुआ है.
- जनपद में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था.
- इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने उपद्रवियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया था.
- योगी सरकार ने उपद्रवियों की संपत्ति से सरकारी नुकसान की भरपाई के भी आदेश दिए.
- यूपी में पुलिस ने कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की.
- अब जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने गिरफ्तार लोगों का केस लड़ने का एलान किया है.
- जमीयत उलेमा-ए-हिन्द देश की सबसे बड़ी संस्था है, जो मुसलमानों के हितों की लड़ाई लड़ती है.