सहारनपुर : पीएम मोदी के आह्वान पर शुक्रवार को सहारनपुर में जिला इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काट कर किया. आयोजन में दो दर्जन से ज्यादा उधमियों ने भाग लिया. जिले में करीब 5029 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया गया है. लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी सरकार में उधमियों के लिए लाई गई स्कीम की सराहना की. जिले में अब तक करीब 5029 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों पर एमओयू साइन हुए हैं. इस निवेश से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए फरवरी में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते जनपद सहारनपुर को पहले 3500 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5250 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उद्योग विभाग के पास अब तक आए करीब छह हजार करोड़ के प्रस्तावों में से 5029 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मेमोरेंडंम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक निवेश जनपद के प्रसिद्ध काष्ठकला उद्योग के लिए आया है. इसके अलावा निजी औद्योगिक पार्क, शहद, जैव ऊर्जा, होजरी एवं टेक्सटाइल उत्पाद, हर्बल उत्पाद और खाद्य प्रसंस्करण आदि के लिए भी निवेश प्रस्ताव आए हैं.
शुक्रवार को उधोग भवन के सामने एक सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को सम्मानित किया गया. साथ ही सरकारी विभागों की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई. इस दौरान राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि जनपद में अब तक 5029 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन हो चुके हैं. इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सहारनपुर में निवेश करने वाले उद्यमियों में खासा उत्साह देखा गया. बिहार शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह देश भगवान श्रीराम और कृष्ण की जन्मभूमि है और जो नेता (शख्स) अपने देवी देवताओं का सम्मान नहीं करता, वह भारत देश का भी सम्मान नहीं करता. उनका मानसिक दिवाला निकल गया है. इसलिए भाजपा नेताओं का उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना सही नहीं है.