सहारनपुर: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के चलते सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए हैं. इंटरनेट अगले आदेश तक बंद रहेगा. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंटरनेट की सेवाएं बंद की गई हैं.
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए नोट में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया इलाके में किए गए विरोध प्रदर्शन के परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें, सहारनपुर में पूर्णत: शान्ति है.