सहारनपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. सहानपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के उपाध्यक्ष ने ईटीवी भारत पर प्रसारित खबर का संज्ञान लिया है. उन्होंने न सिर्फ अवैध निर्माण कार्यो की जांच के निर्देश दिए हैं, बल्कि बिल्डरों के साथ मिली भगत करने वाले जे.ई और बाबुओं के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही नक्शे बनाने वाले आर्किटेक्टों और बिल्डरों को भी अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी.
एसडीए उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध निर्माण कराने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि व्यवसायिक इलाकों में आवासीय नक्शों पर कोई निर्माण नहीं किया जाएगा.
धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण कार्य
अनलॉक-1 में स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अवैध निर्माण कार्यों की बाढ़ सी आई हुई है. मुख्य बजारों से लेकर घण्टाघर, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड समेत पूरे शहर में कई मंजिला इमारतों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है. बिल्डर माफिया अवैध निर्माण कर प्राधिकरण नियमों एवं मानकों को ताक पर रख कर सरकारी राजस्व को चूना भी लगा रहे हैं.
ईटीवी भारत की खबर का दिखा असर
चौंकाने वाली बात तो यह है कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जे.ई. और बाबुओं की सांठगांठ से आवासीय नक्शे पास कराकर शॉपिंग मॉल, शोरूम और मार्केट बनाए जा रहे हैं. आवासीय नक्शे की आड़ में बेसमेंट और चार-चार मंजिला इमारतें बनाई जा रही है. ईटीवी भारत ने 4 दिन पहले अवैध निर्माण की खबरों को प्रमुखता से प्रसारित किया था. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित किए जाने के बाद एसीडीए उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने अवैध निर्माण का संज्ञान लिया है.
सहारनपुर: अनलॉक होते ही स्मार्ट सिटी में अवैध निर्माण शुरू, आवासीय नक्शों पर बन रहे शॉपिंग मॉल
आर्किटेक्टों को भेजे गए नोटिस
उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने अवैध निर्माण कराने वाले जे.ई. और बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहर में अवैध निर्माण कार्यों की लगातार शिकायत आ रही हैं. शिकायतों के चलते कई जगहों पर कार्रवाई भी की गई है. इस वक्त जिस जे.ई. के क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य होते पाए जाएंगे, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. अवैध निर्माण को लेकर आर्किटेक्टों को नोटिस भेजे गए हैं कि वे इस तरह के गलत काम क्यों कर रहे हैं.
नियमों को न मानने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि आवासीय क्षेत्रों में आवासीय नक्शे पास किए जाएंगे और व्यवसायिक क्षेत्रों में व्यावसायिक इमारतें बनाने की अनुमति दो जाएगी. अगर कोई नियमों और मानकों के विपरीत काम करता है तो आज नहीं तो कल उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.