ETV Bharat / state

Saharanpur News : एक्शन मोड में एसएसपी, जांच में लापरवाही करने पर इंस्पेक्टर और एसएसआई निलंबित - सोशल मीडिया

जिले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर व एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:29 AM IST

सहारनपुर : इन दिनों जनपद सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एसएसपी विपिन ताडा ने मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर थाना सदर बाजार प्रभारी व उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खास बात ये है कि एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने यह कार्यवाई वायरलेस सेट पर की है. एसएसपी ने वायरलेस पर दोनों पुलिस कर्मियों के निलंबन की घोषणा की है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के कप्तान डॉ विपिन ताडा की सख्ती की गाज दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर और एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है. मामले को जांच में लापरवाही करने की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. आरोप है कि इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने विवेचना में लापरवाही बरती है. आत्महत्या और एक नाबालिग लड़की के मामले में दोनों अधिकारियों द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने के बाद यह कार्यवाई हुई है. एसएसपी विपिन ताडा ने वायरलेस सैट पर ही दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. एसएसपी का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि 'पिछले साल कोतवाली सदर बाजार इलाके में एक महिला द्वारा आत्महत्या की गई थी. महिला के परिजनों ने थाना सदर बाजार में FIR दर्ज कराई थी. उक्त मामले की जांच थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद गौतम और एसएसआई दीपक कुमार सयुंक्त रूप से कर रहे थे. मृतका के परिजनों का आरोप था कि इंस्पेक्टर औऱ एसएसआई ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरे को बचाने की कोशिश की जा रही थी. इतना ही नहीं दोनों थाना प्रभारी ने उक्त मामले की अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली. पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. एसएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की दोबारा जांच कराई तो इंस्पेक्टर और एसएसआई की लापरवाही उजागर हुई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इंस्पेक्टर और एसएसआई ने उनकी सुनवाई नहीं की थी. इसके अलावा एक किशोरी के मामले में भी इन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. किशोरी के परिजन कई बार थाने गए, लेकिन इंस्पेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. हैरत की बात तो ये है कि किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसएसपी ने दोनों अधिकारियों को लापरवाही बरतने और दोषियों से सांठगांठ करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.



एसएसपी ने बताया कि "इंस्पेक्टर को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए. इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है". एसएसपी ने वायरलेस सैट पर मौखिक रूप से दोनों को निलंबित कर दिया, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि उक्त मामले की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सौंपी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के 484 लोगों को आता है बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में मजा, अब पुलिस करेगी यह काम

यह भी पढ़ें : संजीव जीवा हत्याकांड: शूटर विजय यादव ने पुलिस को ऐसे किया गुमराह

सहारनपुर : इन दिनों जनपद सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एसएसपी विपिन ताडा ने मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर थाना सदर बाजार प्रभारी व उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खास बात ये है कि एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने यह कार्यवाई वायरलेस सेट पर की है. एसएसपी ने वायरलेस पर दोनों पुलिस कर्मियों के निलंबन की घोषणा की है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के कप्तान डॉ विपिन ताडा की सख्ती की गाज दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर और एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है. मामले को जांच में लापरवाही करने की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. आरोप है कि इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने विवेचना में लापरवाही बरती है. आत्महत्या और एक नाबालिग लड़की के मामले में दोनों अधिकारियों द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने के बाद यह कार्यवाई हुई है. एसएसपी विपिन ताडा ने वायरलेस सैट पर ही दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. एसएसपी का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि 'पिछले साल कोतवाली सदर बाजार इलाके में एक महिला द्वारा आत्महत्या की गई थी. महिला के परिजनों ने थाना सदर बाजार में FIR दर्ज कराई थी. उक्त मामले की जांच थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद गौतम और एसएसआई दीपक कुमार सयुंक्त रूप से कर रहे थे. मृतका के परिजनों का आरोप था कि इंस्पेक्टर औऱ एसएसआई ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दूसरे को बचाने की कोशिश की जा रही थी. इतना ही नहीं दोनों थाना प्रभारी ने उक्त मामले की अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली. पीड़ित पक्ष ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. एसएसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की दोबारा जांच कराई तो इंस्पेक्टर और एसएसआई की लापरवाही उजागर हुई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इंस्पेक्टर और एसएसआई ने उनकी सुनवाई नहीं की थी. इसके अलावा एक किशोरी के मामले में भी इन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. किशोरी के परिजन कई बार थाने गए, लेकिन इंस्पेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. हैरत की बात तो ये है कि किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में एसएसपी के निर्देश के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसएसपी ने दोनों अधिकारियों को लापरवाही बरतने और दोषियों से सांठगांठ करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.



एसएसपी ने बताया कि "इंस्पेक्टर को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए. इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है". एसएसपी ने वायरलेस सैट पर मौखिक रूप से दोनों को निलंबित कर दिया, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हालांकि उक्त मामले की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सौंपी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के 484 लोगों को आता है बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में मजा, अब पुलिस करेगी यह काम

यह भी पढ़ें : संजीव जीवा हत्याकांड: शूटर विजय यादव ने पुलिस को ऐसे किया गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.