सहारनपुर : पुलिस ने एक सप्ताह पहले लापता हुई विवाहिता की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या विवाहिता के प्रेमी ने ही की थी. पुलिस ने मंगलवार काे आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. आराेपी ने हत्या कर शव काे खेत में फेंकने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस काे बताया कि महिला अपने पति काे छाेड़कर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर उसने उसे मार डाला.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता इलाके के गांव आत्तेपुर निवासी रोशन लाल की पत्नी नेहा एक सप्ताह पहले गायब हो गई थी. उसका कंकाल रूपी शव 13 मार्च को भैसराऊ के जंगल में खेतों से बरामद हुआ था. पास में मिले कपड़ों के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की थी. पुलिस ने शक के आधार पर आत्तेपुर निवासी गुरुदयाल पुत्र चंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया.
उसने पुलिस काे बताया कि विवाहिता से उसका प्रेम संबंध था. दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते थे. गुरुदयाल के मुताबिक विवाहिता उससे शादी करना चाहती थी. जबकि वह पहले से ही शादीशुदा थी और 4 बच्चों की मां भी थी. इसके कारण वह शादी से मना कर रहा था. नेहा अपने पति को छोड़कर उससे शादी करना चाहती थी. नेहा का दबाव बढ़ने से वह टेंशन में आ गया था. इस पर उसने हत्या की साजिश रच डाली.
नेहा काे मिलने के लिए उसने सुनसान जगह पर बुलाया. इसके बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को भैसराऊ निवासी रवि के खेत में फेंक दिया. शव का काफी हिस्सा जंगली जानवर खा गए थे. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मृतका के पति रोशन लाल ने थाना नानौता में तहरीर दी थी. बताया था कि उसकी पत्नी नेहा गायब है. पति ने गुरुदयाल पर हत्या का शक जाहिर किया था. पुलिस ने छानबीन की तो मामले का खुलासा हो गया. आरोपी के पास से मृतका के पैरों की पाजेब, चप्पल और मोजे बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में जबरन धर्मांतरण पर महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज