सहारनपुर: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पढ़ रहा है. वहीं जिले में लॉकडाउन के चलते लोग मृतकों का अंतिम संस्कार तो कर पा रहे हैं, लेकिन अस्थियों का विसर्जन गंगा में नहीं कर पा रहे है.
लॉकडाउन के कारण नहीं हो रहा अस्थि विसर्जन
जिले के हकीकत नगर स्थित श्मशान घाट में लोग मृतकों का अंतिम संस्कार तो हो रहा है, लेकिन परिजन लॉकडाउन के कारण वह अस्थियों का विसजर्न गंगा में नहीं कर पा रहे है.
दरअसल अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार ले जाते हैं. लॉकडाउन के कारण उन लोगों को जिले के बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है. इसके चलते लोगों को उस अस्थि कलश को श्मशान घाट में बने लॉकर के अंदर रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है.