ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हटाए गए वकीलों के अवैध चैंबर - saharanpur court

सहारनपुर जिले में सिविल कोर्ट देवबंद के बाहर वकीलों के बने अवैध चैंबरों को नगरपालिका ने हटा दिया. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते उप जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश दिया था. भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था.

अवैध कब्जा हटाती जेसीबी.
अवैध कब्जा हटाती जेसीबी.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: देवबंद के जीटी रोड पर स्थित अपर जिला सत्र न्यायालय के बाहर कुछ वकीलों ने नगर पालिका परिषद की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था. जीटी रोड होने की वजह से इस एरिया में काफी भीड़भाड़ रहती है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था. वहीं उप जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को नगरपालिका की जेसीबी गरजी और सभी चैंबरों को हटा दिया गया.

वकील नहीं करना चाहते थे जमीन खाली
अवैध कब्जा करने वाले वकीलों के न्यायालय परिसर में नए चेम्बर बनकर तैयार हो गए थे. लेकिन ये वकील बाहर की जगह खाली करना नहीं चाह रहे थे, जिससे ये क्लाइंट को बाहर ही अपना बना लें. उपजिलाधिकारी ने कई दिन पहले नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ये जगह खाली कराने को बोला था. अधिशासी अधिकारी ने इन वकीलों को जगह खाली करने को बोल दिया था.

वकीलों में हड़कंप
अधिशासी अधिकारी के कहने के बाद कुछ वकीलों ने तो अपना सामान स्वयं हटा लिया. आज जब नगरपालिका की टीम इस जगह को खाली कराने पहुंची तो बाकी बचे वकीलों में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में कोई वकील अपनी कुर्सी मेज हटाता दिखा तो कोई टीन शेड उखाड़ता दिखा. आखिरकार नगरपालिका की यह जगह खाली हो गयी, जिससे अब न्यायालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य चालू किया जाएगा.

सहारनपुर: देवबंद के जीटी रोड पर स्थित अपर जिला सत्र न्यायालय के बाहर कुछ वकीलों ने नगर पालिका परिषद की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था. जीटी रोड होने की वजह से इस एरिया में काफी भीड़भाड़ रहती है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ था. वहीं उप जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को नगरपालिका की जेसीबी गरजी और सभी चैंबरों को हटा दिया गया.

वकील नहीं करना चाहते थे जमीन खाली
अवैध कब्जा करने वाले वकीलों के न्यायालय परिसर में नए चेम्बर बनकर तैयार हो गए थे. लेकिन ये वकील बाहर की जगह खाली करना नहीं चाह रहे थे, जिससे ये क्लाइंट को बाहर ही अपना बना लें. उपजिलाधिकारी ने कई दिन पहले नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ये जगह खाली कराने को बोला था. अधिशासी अधिकारी ने इन वकीलों को जगह खाली करने को बोल दिया था.

वकीलों में हड़कंप
अधिशासी अधिकारी के कहने के बाद कुछ वकीलों ने तो अपना सामान स्वयं हटा लिया. आज जब नगरपालिका की टीम इस जगह को खाली कराने पहुंची तो बाकी बचे वकीलों में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में कोई वकील अपनी कुर्सी मेज हटाता दिखा तो कोई टीन शेड उखाड़ता दिखा. आखिरकार नगरपालिका की यह जगह खाली हो गयी, जिससे अब न्यायालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य चालू किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.