सहारनपुर : जिले के थाना नागल इलाके में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने घर में अपने दो बेटों की मौजूदगी में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. शुरुआती छानबीन के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. बताया जा रहा है कि चार महीने पहले ही पति रेप केस में जमानत पर छूट कर आया था. जिसके बाद पति-पत्नी में विवाद चल रहा था.
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर नागल ब्लाक के करीब सोमपाल (45) पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. सोमपाल पंजाब में मजदूरी करता था. पुलिस के मुताबिक सोमपाल कुछ दिन पहले घर पर आया था. घर आते ही सोमपाल और उसकी पत्नी कौशल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर सोमपाल पत्नी के साथ मारपीट कर दी. वहां सोमपाल के दोनों बेटे भी मौजूद थे. दोनों ने मां का पक्ष लिया. इसके बाद वह वापस पंजाब चला गया.
पुलिस के मुताबिक सोमपाल बुधवार को फिर से घर लौटा. सबसे पहले उसने अपने घर के मेन गेट में करंट छोड़ दिया, ताकि कोई अंदर ना आ सके. इसके बात वह छत के रास्ते घर के अंदर घुसा और वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमपाल ने जिस समय पत्नी की गला रेतकर हत्या की, उस वक्त उसके 17 और 18 साल के दोनों बेटे भी घर में मौजूद थे. मां को बचाने आए बेटों को भी सोमपाल ने मार डालने की धमकी दी थी. बच्चों को बाहर करने के बाद सोमपाल ने दरवाजा बंद कर लिया. पत्नी की हत्या के बाद उसने भी खुदकुशी कर ली.
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोमपाल चार माह पहले ही रेप केस में जेल से जमानत मिलने पर बाहर आया था. इसी मामले को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था. इससे तंग आकर वह पंजाब में मजदूरी करने चला गया था. एसएसपी ने बताया कि सोमपाल बुधवार देर रात करीब तीन बजे अपने घर पहुंचा. जहां उसने आते ही फिर से झगड़ा शुरू कर दिया.