ETV Bharat / state

सहारनपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचों का जखीरा बरामद

सहारनपुर के थाना बड़गांव पुलिस (Thana Bargaon Police) ने गांव अम्बेहटा मोहन स्थित ईदगाह के पास खाली भट्टे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास भारी मात्रा में कारतूस और तमंचे (cartridges and firearms) बरामद किए गये.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त और तमंचे
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:12 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना बड़गांव पुलिस (Thana Bargaon Police) ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और तमंचे (cartridges and firearms) बरामद किए. पुलिस ने एक तमंचा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. वहीं, फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.

etv bharat
भारी मात्रा में तमंचों का जखीरा बरामद

थाना बड़गांव पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि गांव अम्बेहटा मोहन स्थित ईदगाह के पास खाली पड़े भट्टे में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम सापला को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं, मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से भागने में कामयाब हो गया.

etv bharat
बरामद किए गए हथियार

पुलिस ने मौके से 315 बोर के आठ तमंचे, 12 बोर के पांच मसकट, 12 बोर के 2 तमंचे, 12 बोर के 14 जिंदा कारतूस, 11 अधबने तमंचों की बॉडी, 315 बोर के 14 नाल, 12 बोर 7 नाल, 12 बोर के 3 अदद नाल, मसकट (पोनिया), 2 स्प्रिंग, 20 ट्रीगर, 19 हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौड़ी, छैनी आदि बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने थाना बड़गांव पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पिता-पुत्र मिलकर अवैध तमंचे बना रहे थे. खास बात ये है कि मुस्तकीम एकांत और सूनसान स्थान ढूंढता था और वहीं पर दोनों मिलकर तमंचे बनाया करते थे. पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि बेटा तमंचा बनाने का काम करता था और वो बेचता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जिले के थाना बड़गांव पुलिस (Thana Bargaon Police) ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और तमंचे (cartridges and firearms) बरामद किए. पुलिस ने एक तमंचा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. वहीं, फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.

etv bharat
भारी मात्रा में तमंचों का जखीरा बरामद

थाना बड़गांव पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि गांव अम्बेहटा मोहन स्थित ईदगाह के पास खाली पड़े भट्टे में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम सापला को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं, मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से भागने में कामयाब हो गया.

etv bharat
बरामद किए गए हथियार

पुलिस ने मौके से 315 बोर के आठ तमंचे, 12 बोर के पांच मसकट, 12 बोर के 2 तमंचे, 12 बोर के 14 जिंदा कारतूस, 11 अधबने तमंचों की बॉडी, 315 बोर के 14 नाल, 12 बोर 7 नाल, 12 बोर के 3 अदद नाल, मसकट (पोनिया), 2 स्प्रिंग, 20 ट्रीगर, 19 हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौड़ी, छैनी आदि बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने थाना बड़गांव पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पिता-पुत्र मिलकर अवैध तमंचे बना रहे थे. खास बात ये है कि मुस्तकीम एकांत और सूनसान स्थान ढूंढता था और वहीं पर दोनों मिलकर तमंचे बनाया करते थे. पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि बेटा तमंचा बनाने का काम करता था और वो बेचता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.