सहारनपुर: जनपद में नगर निगम ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है. नगर निगम ने घर बैठे भी ऑनलाइन टैक्स जमा करने की पहल की है. नगर निगम ने जून तक 15 प्रतिशत, सितंबर तक 10 प्रतिशत और दिसंबर माह तक 5 प्रतिशत छूट दी है. ऑनलाइन एवं पेटीएम के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का प्रावधान रखा गया है.
कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट देने की पहल की है. साथ ही अगले एक साल तक निगम की ओर से किसी भी टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. छूट का लाभ लेने के लिए लोग ऑफलाइन टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइन में लगे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लोग घर बैठे भी ऑनलाइन टैक्स जमा करा रहे हैं.
नगर निगम ने दी लोगों को राहत
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. हॉटस्पॉट इलाकों से लोग निकल नहीं पा रहे है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को रोजी-रोटी नहीं मिल पा रही है. काम-धंधे ठप होने से लोग परेशान हैं. इसीलिए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति कोरोना काल में अपना हाउस टैक्स जमा कराना चाहता है, उनके लिए हाउस टैक्स में छूट का प्रावधान रखा गया है.
नगर निगम में सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक एक काउंटर भी खोला गया है, जहां टैक्स संबधित समस्या का समाधान किया जा रहा है. टैक्स की छूट का लाभ देने के लिए SMS के माध्यम से हम लोगों को सूचना भेज रहे हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि आगामी एक साल तक नगर निगम के किसी भी प्रकार के टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. इसके लिए निगम कार्यकारिणी और बोर्ड की बैठक कर अहम फैसला ले लिया गया है, ताकि शहरवासियों को कुछ राहत दी जा सके.