सहारनपुर: सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी है. वहीं, सहारनपुर में हिन्दू संगठन "हिन्दू योद्दा परिवार" के पदाधिकारी न सिर्फ मंन्दिरों पर लाउडस्पीकर लगा रहे हैं, बल्कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना भी कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों में 100 से ज्यादा मंन्दिरों पर लाउडस्पीकर लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वायरल वीडियो देखकर हरकत में आई पुलिस ने "हिन्दू योद्दा परिवार" के संस्थापक विशु काम्बोज को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि सहारनपुर से संचालित "हिन्दू योद्दा परिवार" के संस्थापक विशु काम्बोज ने हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सभी मंन्दिरों में लाउडस्पीकर लगाने की मुहिम छेड़ी थी. जिसके चलते पिछले एक पखवाड़े में 100 से ज्यादा मंन्दिरों पर लाउडस्पीकर लगाए हैं. लाउडस्पीकर लगाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पत्रकारों ने सवाल किए तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आदेश, हर महीने टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाकर हो सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने "हिन्दू योद्दा परिवार" के संस्थापक विशु काम्बोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि विशु काम्बोज नामक शख्स ने सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद मंन्दिरों पर लाउडस्पीकर लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने तेज ध्वनि के लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्णतः बैन लगा दिया है. बावजूद इसके विशु काम्बोज द्वारा मंन्दिरों पर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने विशु को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप