सहारनपुर: जिले में सावन महीना शुरू होते ही कांवड़ियों के आगमन की शुरूआत हो चुकी है. कावड़ियों के आगमन के साथ ही आईबी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए कांवड़ यात्रा चुनौती बनी हुई है. कांवड़ यात्रा सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान ने न सिर्फ जिले से गुजरने वाले शिवभक्तों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, बल्कि सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे भी कांवड़ यात्रा की निगरानी में लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरपीएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
कांवड़ सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी-
- सहारनपुर जनपद कांवड़ यात्रा को लेकर ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.
- सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून का पड़ोसी जिला है.
- हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान प्रदेशों को भी उत्तराखण्ड राज्य से जोड़ता है.
- कांवड़ मेले के दौरान हर साल लाखों शिवभक्त सहारनपुर से होकर हरिद्वार जाते हैं.
- कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल भरकर शिवालयों की ओर जाते हैं.
- इस पूरे माह में कांवड़ मेला स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बना रहता है.
- इस बार आईबी ने भी कांवड़ सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
- आईबी के अलर्ट के बाद पुलिस ने जनपद के 44 किलोमीटर रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
- इन रास्तों की सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगवाए हैं.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद के 44 किलोमीटर कांवड़ मार्ग को 16 सेक्टर 9 जोन में बांटा गया है. कुल मिलाकर पूरे रास्ते में पुलिस लगातार कॉम्बिग कर रही है. हर संदिग्ध पर निगाह रखी जा रही है. एरिया डोमिनेशन में पीएसी और आरएएफ समेत स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिले की लगभग 75 प्रतिशत फोर्स कांवड़ मार्ग पर ही तैनात किेए गए हैं.
सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्धों के ऊपर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे पूरे रास्ते में लगाए गए हैं. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है. शिविरों में मेडिकल की व्यवस्था की गई है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर