सहारनपुर: जनपद में देर रात दो समुदाय के लोगों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस दौरान दो से तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
जमकर हुआ पथराव
- जिले के मूंगागढ़ क्षेत्र में देर रात हुसैन बस्ती के दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
- दोनों युवकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.
- मूंगागढ़ और हुसैन बस्ती में रहने वाले दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
- दोनों पक्षों की ओर से जबरदस्त पथराव हुआ, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: दो पक्षों की मारपीट में एक युवक की मौत
- घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तनाव पैदा हो गया था, जिसमें दोनों ओर से पथराव हुआ है. अभी मौके पर पीएसी फोर्स तैनात कर दी गई है. क्षेत्र में शांति बनी हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक