ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में 200 हेलीकॉप्टर से आएंगे मेहमान

सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी उत्तराखंड के औली में होगी. वैसे तो गुप्ता परिवार का दक्षिण अफ्रीका में कारोबार है, लेकिन उनकी मां की इच्छा के अनुसार यह शादी उत्तराखंड के औली में की जाएगी. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए 200 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की कंपनी को मेहमानों के खाने का जिम्मा दिया गया है. शादी समारोह में 400 पकवानों की व्यवस्था की गई है.

18 से 22 जून के बीच होगी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST


सहारनपुर: गुप्ता बंधुओं की ओर से आयोजित किया जा रहा शादी समारोह इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एनआरआई गुप्ता बंधुओं का यह समारोह उत्तराखण्ड के औली में आयोजित किया जा रहा है. 18 से 22 जून तक चलने वाले इस शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है. दो बेटों की शादी का यह समारोह चार दिन तक चलेगा. इस शादी में देश-विदेश के कई वीवीआइपी के पहुंचने की सूचना आ रही है.

etv bharat
18 से 22 जून के बीच होगी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी


दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी हैं गुप्ता बंधु

  • सहारनपुर के रहने वाले अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता का दक्षिण अफ्रीका में अपना कारोबार है.
  • गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका की सरकार में ही नहीं राष्ट्रपति तक अपनी पकड़ रखते हैं.
  • एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से होने जा रही है.
  • वहीं छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होने जा रही है.
    etv bharat
    चांदी से बना है शादी का कार्ड.

मां की इच्छा थी कि गांव में हो शादी

  • उनकी माता अंगूरी देवी की इच्छा थी कि उनके पोते की शादी त्रिजुगीनारायण गांव में होनी चाहिए.
  • मां की इच्छा पूरी करने के लिए गुप्ता बंधुओं ने त्रिजुगीनारायण गांव में बच्चों की शादी करने की ठान ली.
  • वहां जगह कम होने के कारण फेरों की जगह बदलनी पड़ी, जिसके चलते बर्फ की पहाड़ियों से ढके औली में शादी की तैयारियां शुरू की गई.
  • हालांकि समारोह के समापन के बाद सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ त्रिजुगीनारायण जाएंगे.
  • मान्यता है कि त्रिजुगीनारायण में भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी, जिसके चलते गुप्ता परिवार की मां ने अपने पौत्रों की शादी वहां कराने की इच्छा रखी.
  • इसके अलावा सभी मेहमान बदरीनाथ के भी दर्शन करेंगे.
    etv bharat
    बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार.

करोड़ों में हो रही शादी

  • गुप्ता परिवार के शाही समारोह में देश-विदेश के सैकड़ों मेहमान शामिल होंगे, जिनके लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए हैं.
  • ये हेलीकॉप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरकर शादी समारोह पहुंचेंगे, जहां उत्तराखण्ड सरकार की अनुमति से हेलीपैड बनवाये गए हैं.
  • दिल्ली से सभी मेहमानों को उत्तराखंड लाया जाएगा और शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराया जाएगा.
  • इस शादी में आने वाले मेहमानों के लिए विश्व विख्यात दिल्ली की कंपनी 'ली चाट' को जिम्मा दिया गया है.
  • मेहमानों के खाने के लिए 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था की जा रही है.
  • देश और दुनिया के लगभग सभी अहम व्यंजन शादी समारोह में परोसे जाएंगे.


सहारनपुर: गुप्ता बंधुओं की ओर से आयोजित किया जा रहा शादी समारोह इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एनआरआई गुप्ता बंधुओं का यह समारोह उत्तराखण्ड के औली में आयोजित किया जा रहा है. 18 से 22 जून तक चलने वाले इस शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है. दो बेटों की शादी का यह समारोह चार दिन तक चलेगा. इस शादी में देश-विदेश के कई वीवीआइपी के पहुंचने की सूचना आ रही है.

etv bharat
18 से 22 जून के बीच होगी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी


दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी हैं गुप्ता बंधु

  • सहारनपुर के रहने वाले अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता का दक्षिण अफ्रीका में अपना कारोबार है.
  • गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका की सरकार में ही नहीं राष्ट्रपति तक अपनी पकड़ रखते हैं.
  • एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से होने जा रही है.
  • वहीं छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होने जा रही है.
    etv bharat
    चांदी से बना है शादी का कार्ड.

मां की इच्छा थी कि गांव में हो शादी

  • उनकी माता अंगूरी देवी की इच्छा थी कि उनके पोते की शादी त्रिजुगीनारायण गांव में होनी चाहिए.
  • मां की इच्छा पूरी करने के लिए गुप्ता बंधुओं ने त्रिजुगीनारायण गांव में बच्चों की शादी करने की ठान ली.
  • वहां जगह कम होने के कारण फेरों की जगह बदलनी पड़ी, जिसके चलते बर्फ की पहाड़ियों से ढके औली में शादी की तैयारियां शुरू की गई.
  • हालांकि समारोह के समापन के बाद सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ त्रिजुगीनारायण जाएंगे.
  • मान्यता है कि त्रिजुगीनारायण में भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी, जिसके चलते गुप्ता परिवार की मां ने अपने पौत्रों की शादी वहां कराने की इच्छा रखी.
  • इसके अलावा सभी मेहमान बदरीनाथ के भी दर्शन करेंगे.
    etv bharat
    बदरीनाथ और केदारनाथ की फोटो भी चांदी से तैयार.

करोड़ों में हो रही शादी

  • गुप्ता परिवार के शाही समारोह में देश-विदेश के सैकड़ों मेहमान शामिल होंगे, जिनके लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए हैं.
  • ये हेलीकॉप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरकर शादी समारोह पहुंचेंगे, जहां उत्तराखण्ड सरकार की अनुमति से हेलीपैड बनवाये गए हैं.
  • दिल्ली से सभी मेहमानों को उत्तराखंड लाया जाएगा और शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराया जाएगा.
  • इस शादी में आने वाले मेहमानों के लिए विश्व विख्यात दिल्ली की कंपनी 'ली चाट' को जिम्मा दिया गया है.
  • मेहमानों के खाने के लिए 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था की जा रही है.
  • देश और दुनिया के लगभग सभी अहम व्यंजन शादी समारोह में परोसे जाएंगे.
Intro:सहारनपुर : सहारनपुर के गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित शादी समारोह इन दिनों देश में ही दुनिया भर में सुर्खियां बना हुआ है। एनआरआई गुप्ता बंधुओ का यह समारोह उत्तराखण्ड के औली में आयोजित किया जा रहा है। 18 जून से 22 जून तक चलने वाले शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। दो बेटों की शादी का समारोह 4 दिन तक चलेगा। गुप्ता परिवार के दो बेटों की शादी में देश विदेश के वीवीआइपी के साथ कई फिल्मी हस्तियों के पहुंचने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि गुप्ता परिवार अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियों के बीच औली में शादी समारोह आयोजित कर रहा है। मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए जहां साढ़े 4 किलो चांदी का अनोखे कार्ड छपवाए है वहीं मेहमानो की आवाजाही के लिए 200 हेलिकॉप्टर बुक किये गए है। इतना ही नही शादी में 400 से ज्यादा व्यजनों के लिए विश्व विख्यात दिल्ली कैटर को जिम्मा दिया है।



Body:VO 1 - आपको बता दें कि सहारनपुर निवासी अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता का दक्षिण अफ्रीका में अपना कारोबार है। बताया जा रहा है कि अपने कारोबार से बे वहां की आर्थिक व्यवस्था को ख़ासा प्रभावित करते है। आलम यह है कि गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका की सरकार में ही नही राष्ट्रपति तक अपनी पकड़ रखते है। गुप्ता परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के सिंघल परिवार में हो रही है। हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ सूर्यकांत का विवाह होने जा रहा है। जबकि छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होने जा रही है। बताया जा रहा है कि उनकी माता अंगूरी देवी की इच्छा थी कि उनके पौते की शादी ग़ांव त्रिजुगीनारायण होनी चाहिए। मां की इच्छा पूरी करने के लिए गुप्ता बंधुओ ने त्रिजुगीनारायण ग़ांव में बच्चो की शादी करने की ठान ली लेकिन वहां जगह कम होने के कारण फेरों का की जगह बदलनी पड़ी। जिसके चलते बर्फ की पहाड़ियों से ढके औली में शादी समारोह की तैयारियां शुरू की गई हैं। हालांकि समारोह के समापन के बाद सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ त्रिजुगीनारायण जाएंगे। मान्यत है कि त्रिजुगीनारायण में भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी। जिसके चलते गुप्ता परिवार की मां ने पोत्रो की शादी वहां कराने की इच्छा रखी है। इसके लिए गुप्ता परिवार ने स्थानीय गांव के सभी लोगों को शादी समारोह मेंआने का न्यौता है। इसके अलावा सभी मेहमानों को बदरीनाथ के भी दर्शन कराए जाएंगे। गुप्ता परिवार की शाही शादी समारोह में देश-विदेश के सेकड़ो मेहमान पहुंच रहे है। जिनके लिए मेजबानी कर रहे गुप्ता परिवार ने 200 हेलीकॉप्टर बुक किए हुए हैं। ताकि किसी भी मेहमान को बर्फीले पहाड़ो में किसी तरह की कोई परेशानी ना आ सके। ये हेलीकॉप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भर कर शादी समारोह पहुंचेंगे। जहां उत्तराखण्ड सरकार की अनुमति से हेलीपेड बनवाये गए है। दिल्ली से सभी मेहमानों को उत्तराखंड लेकर आएंगे और शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराएंगे। गुप्ता परिवार से मिली जानकारी के अनुसार इस शादी में आने वाले मेहमानों के लिए विश्व विख्यात दिल्ली की कंपनी ली चाट को जिम्मा दिया गया है। मेहमानो के खाने के लिए 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था की जा रही है। देश और दुनिया के लगभग सभी अहम व्यंजन शादी समारोह में परोस जाएंगे। उत्तराखंड के पकवानों को भी मेहमानों का स्वाद बनने जा रहे है।

 






Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.