सहारनपुर: गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर बालाजी धाम मन्दिर में विशेष आयोजन किया गया. पूजन के उपरांत अन्नकूट के भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचकर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं. इस दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने से मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है. जो लोग वहां नहीं पहुंच पाते वह अपने घर पर ही गोबर से गोवर्धन बनाकर उसकी परिक्रमा करते हैं.
देवबन्द के बालाजी धाम मन्दिर में गोवर्धन पूजा पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया. मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित लोकेश शर्मा ने बताया के भगवान श्री कृष्ण ने प्रजावासियों को भगवान इन्द्र के प्रकोप, भयंकर बारिश व तूफान से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ उंगली पर धारण किया था. तभी से यह पर्व मनाया जा रहा है. पुजारी ने बताया कि इसी दिन अन्नकूट के भंडारे का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जियों से अन्नकूट तैयार किया जाता है.