ETV Bharat / state

सहारनपुर: ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने भेजा 9 करोड़ का बिल, जांच के आदेश - university vc sent 9 crore bill

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोनावायरस के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्लोकल मेडिकल कॉलेज को एल-1 (कोविड स्पेशल) हॉस्पिटल बनाया था. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया गया. अब ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वीसी ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल जिला प्रशासन को भेजा है. इसकी जांच कराने के डीएम ने आदेश दिए हैं.

glocal university
ग्लोकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिला प्रशासन के अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल के नाम पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वीसी ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल जिला प्रशासन को भेज दिया. इस मामले में जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने एसडीएम बेहट समेत 5 डॉक्टरों की टीम बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी कैम्पस को बनाया था एल-1 हॉस्पिटलथाना मिर्जापुर इलाके में ग्लोकल यूनिवर्सिटी कैम्पस में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज चल रहा है. कोरोनावायरस के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्लोकल मेडिकल कॉलेज को एल-1 (कोविड स्पेशल) हॉस्पिटल बनाया था. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर, उनका इलाज किया गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम, दवाइयां, खाने पीने की सभी चीजों की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से मुहया कराई गई.

9 करोड़ का बिल
कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज में छुट्टी होने पर इसके भवन को कोविड हॉस्पिटल के रूप में इस्तेमाल किया गया था. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भवन का खर्चा 9 करोड़ रुपये बताकर जिला प्रशासन को एक के बाद एक 9 करोड़ रुपये के बिल भेज दिए. इससे प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए. प्रशासन ने 9 करोड़ रुपये के बिल मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन से बिल वाउचर मांगे तो कॉलेज प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे पाया.

इसके बाद जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बिलो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए बाकायदा एसडीएम बेहट के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है. इस बाबत जब डीएम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है.

सहारनपुर: जिला प्रशासन के अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल के नाम पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वीसी ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल जिला प्रशासन को भेज दिया. इस मामले में जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने एसडीएम बेहट समेत 5 डॉक्टरों की टीम बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी कैम्पस को बनाया था एल-1 हॉस्पिटलथाना मिर्जापुर इलाके में ग्लोकल यूनिवर्सिटी कैम्पस में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज चल रहा है. कोरोनावायरस के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्लोकल मेडिकल कॉलेज को एल-1 (कोविड स्पेशल) हॉस्पिटल बनाया था. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर, उनका इलाज किया गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम, दवाइयां, खाने पीने की सभी चीजों की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से मुहया कराई गई.

9 करोड़ का बिल
कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज में छुट्टी होने पर इसके भवन को कोविड हॉस्पिटल के रूप में इस्तेमाल किया गया था. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भवन का खर्चा 9 करोड़ रुपये बताकर जिला प्रशासन को एक के बाद एक 9 करोड़ रुपये के बिल भेज दिए. इससे प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए. प्रशासन ने 9 करोड़ रुपये के बिल मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन से बिल वाउचर मांगे तो कॉलेज प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे पाया.

इसके बाद जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बिलो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए बाकायदा एसडीएम बेहट के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है. इस बाबत जब डीएम से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.