सहारनपुर: जिले में शराब माफियाओं ने शराब बेचने के नायाब तरीका अख्तियार कर लिया है. शराब माफिया ऑनलाइन शराब बिक्री का लालच देकर सिर्फ लोगों को ठग रहे हैं, बल्कि सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पुलिस ने ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शराब माफिया फोन और मैसेज के माध्यम से लोगों को शराब बेचने का ऑफर करते हैं और उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते सभी बाजार, उद्योग धंधे बंद हैं. शराब और अन्य नशे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने शराब बेचने के नाम पर लोगों से लूट करने का अनोखा तरीका अपनाया है. लॉकडाउन में कुछ लोग शराब का ऑनलाइन ऑर्डर लेकर अपने खाते में पेमेंट ट्रांसफर कराकर न सिर्फ शराब बेच रहे हैं, बल्कि लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब की बिक्री पूर्णत प्रतिबंधित है. इस परिस्थिति का लाभ उठाने के लिए कुछ अपराधिक तत्वों ने शराब बेचने का नया पैतरा शुरू किया है. ऐसे कई लोग जो शराब पीने के आदी है, उनके झांसे में फंसे हैं, जिन्होंने शराब के नाम पर उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं. लेकिन पुलिस की चौकसी ने ऑनलाइन शराब बिक्री के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया किया है. इसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि शराब खरीदने वाले लोग उनके झांसे में आकर किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर न करें. इससे आप लोगों की साथ ठगी हो रही है. पुलिस ऑनलाइन शराब बिक्री करने वाले लोगों का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: युवक के सिर में लगी चोट का वीडियो वायरल, पुलिस पर मारपीट का आरोप