सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश 15 जिलों में कोविड 19 के हॉट स्पॉट्स को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है. 15 जिलों के इन 104 इलाकों को रात 12 बजे के बाद से 14 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा.
सहारनपुर जिले में कोरोना के चार हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किए गये हैं. जिनको रात 12 के बाद पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. जिसके बाद इन इलाकों में लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा किराना और दवा की दुकानों के साथ बैंक, एटीएम और पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी.
हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन की इस अवधि में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक खाद्य सामग्री सहित आदि जरूरी वस्तुओं की आपूूर्ति प्रशासन होम डिलेवरी के माध्यम से करेगा.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सहारनपुर में 4 थाना क्षेत्रों को सील किया गया है जिसमे थाना चिलकाना में ग्राम दुमझेड़ा, ग्राम नलहेड़ा, थाना कुतुबशेर में लोहानी सराय, ढोलीखाल, थाना मंडी में ययहिया साह पक्का बाग, थाना जनकपुरी में हबीबगढ़ माहीपुरा, को सील किया गया है.
वहीं सील किये गए क्षेत्र में किसी भी मीडिया कर्मी को जाने की भी कोई परमिशन नहीं है, साथ ही प्रशासन द्वारा आमजन के जरूरी सामान की व्यवस्था की जाएगी और बैंक, पेट्रोल पंप आदि की सेवाएं भी बंद रहेंगे, अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.