सहारनपुर: जिले के बेहट कोतवाली इलाके के माजरा भोजेवाला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में मां और 2 बेटों की मौत हो गई थी. वहीं बहू और 2 पोतों की मौत के सदमे में दादी ने भी दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. सड़क हादसे में मां इमराना (40), बेटा साहिब (18) और सैफ (18) शामिल थे. वहीं इन तीनों के मौत की सूचना पाकर दादी अकबरी (70) की सदमे से मौत हो गई.
बता दें कि स्कॉर्पियो में बाइक की भिड़ंत से मां और दो बेटों की मौत के बाद जैसे ही उनका शव गांव में पहुंचा तो सदमे से दादी की भी मौत हो गई. एक ही परिवार में 4 मौतें होने से गांव में मातम पसर गया. चारों शवों को शनिवार सुबह गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
दरअसल, शुक्रवार की शाम कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबेल बुजुर्ग के पास स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे के बाद जब तीनों के शव उनके गांव पहुंचे तो उन्हें देखकर दादी ने भी सदमे में दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में 4 लोगों की मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और मृतकों के घर सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.