सहारनपुर :जिले के थाना चिलकाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये लोग न सिर्फ नकली नोटों का कारोबार करते थे, बल्कि चोरी के मोबाइल के मदरबोर्ड बदलकर सस्ते दामो में बेच देते थे. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जानें पूरा मामला-
- पुलिस ने नकली नोट छापने और मोबाइल के मदरबोर्ड बदलकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
- पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
- आरोपियों के पास से चोरी के 34 स्मार्टफोन और छापे गए 1 लाख 10 हजार के नकली नोट बरामद किए गये.
- मौके से कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर समेत नकली नोट छापने के अन्य उपकरण भी बरामद हुए .
- बड़ी संख्या में 500 और 2000 हजार के नकली नोट बरामद हुए.
पुलिस ने मोबाइल बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर अपने साथियों का नाम भी बताया. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर सिटी प्लाजा जहां से नकली नोट छापने के उपकरण के साथ 1 लाख 10 हजार के नकली नोट बरामद किए. वहीं घंटाघर के पास की एक दुकान से चोरी किये गये 34 स्मार्टफोन भी जब्त किए.
गिरोह में संदीप और गुरप्रीत चोरी के मोबाइल के मदरबोर्ड बदल कर उनके IMEI नम्बर बदल देता था, जबकि एहतेशाम फर्जी बिल बनाकर इन मोबाइलों को सस्ते दामों में सप्लाई करता था. ये लोग चोरी के मोबाइलों के साथ नकली नोट छापने का काम भी कर रहे थे. फिलहाल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी