सहारनपुर: सहारनपुर से पूर्व सपा विधायक का बड़ा बयान सामने आया है, जिले के देवबन्द से सपा के पूर्व विधायक रहे माविया अली ने गृह मंत्री अमित शाह को कलयुग की रामायण का धोबी करार दिया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद ये बात कही है. उनका कहना है कि जिस तरह से रामायण में एक धोबी ने माता सीता पर लांछन लगाकर अग्नि परीक्षा देने को मजबूर कर दिया था, उन्हें राजमहल से बाहर निकलवा दिया था, उसी तरह से देश का एक विशेष आदमी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लागू कर मुसलमानों को देश से बाहर निकालना चाहता है.
26 जनवरी को कस्बा देवबन्द के एक स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के पूर्व विधायक माविया अली पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को बाबा भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान समर्पित किया था. आगे उन्होंने कहा कि इस संविधान की रक्षा के लिए गणतंत्र दिवस को हमेशा सादगी के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार CAA और NRC को लेकर जोर-शोर से मनाने की जरूरत पड़ी है क्योंकि गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. हम संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे.
माविया अली ने कहा कि बीजेपी सरकार आज मुसलमानों को घुसपैठियों के नाम पर देश से निकालकर डिटेंशन सेंटर में भेजने की बात कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रामायण में एक धोबी के किरदार ने जिस तरह से माता सीता पर इल्जाम लगाकर अग्नि परीक्षा करवाई थी, जिसके बाद उन्हें राज महल से बाहर रहना पड़ा था. ऐसा ही कुछ भारत के मुसलमान के साथ सरकार कर रही है. पूर्व सपा विधायक ने कहा कि 1947 में देश का मुसलमान अपनी परीक्षा दे चुका है. फिर भी सरकार मुसलमानों पर लांछन लगाने की कोशिश कर रही है.