सहारनपुर : कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता- एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो. इस कहावत को चरितार्थ किया है एक साधारण परिवार में जन्मे रितिक सिरोहा ने. रितिक ने न सिर्फ फ्लाइंग ऑफिसर का पद जॉइन किया है बल्कि एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट कोर्स में अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है. जिले के बेटे की इस उपलब्धि से जहां उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है वही शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है. उनकी इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम
- दवा विक्रेता के घर मे जन्मे रितिक सरोहा को साल 2018 में फ्लाइंग ऑफिसर की जिम्मेदारी मिली थी.
- रितिक के मुताबिक उन्होंने बचपन से ही इंडियन डिफेंस जॉइन करने का फैसला कर लिया था.
- इसके लिए उन्होंने अपने फिजिकल और दिमागी तौर पर जनरल अवेयरनेस पर काम किया.
- फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद रितिक को एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट कोर्स के लिए चुना गया. 6 महीने के इस कोर्स में भारत के अलावा कई देशों से फ्लाइंग ऑफिसर, नेवी ऑफिसर, आर्मी ऑफिसर शामिल थे.
- कुल 31 अधिकारियों ने एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट की परीक्षा दी थी और रितिक ने पहला स्थान हासिल किया.
मैंने बचपन से ही एयरफोर्स से जुड़ने का मन बना लिया था. इसके लिए कड़ी मेहनत और जज्बे की जरूरत थी और इस काम में मेरे परिवार के लोगों ने मदद की. मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और बहन को जाता है. उनके सपोर्ट और हौसले के बिना मेरे लिए यह मुमकिन नहीं था.
- रितिक सिरोहा, फ्लाइंग ऑफिसर