सहारनपुर: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर बिना मास्क के मिलने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं नगर निगम सहारनपुर ने लोगों की सुविधा के लिए जनपद में पहली मास्क एटीएम मशीन लगाई है. इस एटीएम में केवल पांच रुपये डालने पर फेस मास्क निकलकर बाहर आएगा. स्मार्ट सिटी सहारनपुर फेस मास्क एटीएम मशीन लगाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला नगर निगम बना है. नगर आयुक्त और महापौर ने एटीएम मशीन का उद्धघाटन किया.
महत्वपूर्ण बातें-
- उत्तर प्रदेश में पहली बार लगे मास्क ATM.
- पांच रुपये का सिक्का डालते ही मशीन से निकलेगा मास्क.
- सहारनपुर फेस मास्क ATM मशीन लगाने वाला यूपी का पहला नगर निगम बना.
नगर निगम ने लगाई पहली मास्क एटीएम मशीन
कोरोना वायरस के चलते सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों में ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी बिना मास्क के घूमना कानूनन जुर्म बन चुका है. बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ जुर्माने के साथ कार्रवाई की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. लगातार फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सहारनपुर नगर निगम ने मास्क एटीएम मशीन लगाने की अनोखी पहल की है. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी में पहली मास्क एटीएम मशीन लगाई है. सहारनपुर मास्क एटीएम लगाने वाला पहला शहर बना है. कोरोना काल में महामारी से बचाव को देखते हुए नगर निगम की यह एटीएम मशीन मात्र 5 रुपये में लोगों को मास्क उपलब्ध कराएगी.
5 रुपये में सैनिटाइज किया हुआ मिलेगा मास्क
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर पहला नगर निगम है, जिसने यह मशीन लगाई है. इस तरह की एटीएम मशीन जल्द ही महानगर के सार्वजनिक जगहों पर भी लगाई जाएगी, ताकि बिना मास्क के घूम रहे लोगों को आसानी से मास्क मुहैया हो सके. खास बात यह है कि नगर निगम की इस एटीएम से मशीन मात्र 5 रुपये में सैनिटाइज किया हुआ मास्क मिलेगा. बाजार में इस मास्क की कीमत 10 से 15 रुपये है, लेकिन इस मशीन से मात्र 5 रुपये में मास्क मिलेगा. जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर भी ऐसी मशीनें लगाई जाएंगी.