सहारनपुर: देवबंद थाना क्षेत्रमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत 78 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.भीम आर्मी ने चीफ चंद्रशेखर ने मंगलवार को न सिर्फ गांव कासिमपुर में बिना अनुमति के जुलूस निकाला था, बल्कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया था. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता और धारा 144 का जमकर उल्लंघन किया था.
देवबंदपुलिस ने भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर समेत 28 के खिलाफ नामजद और150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि चन्द्रशेखर सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने आदर्श आंचार सहिता का खुला उल्लंघन किया है. मंगलवार को बिना अनुमति के हुंकार रैली निकालने का प्रयास किया गया था, जिसमें पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं व महिलाओं की पुलिस के साथ कई बार झड़प भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने चन्द्रशेखर को हिरासत में ले लिया था. चन्द्रशेखर को हिरासत में लेने बाद उग्र हुए कार्यकर्ताओं ने लगभग डेढ घंटे तक स्टेट हाईवे पर जाम भी लगाया था.
जानकारी देते एसएसपी
दरअसल मंगलवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर देवबंद थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर से बाइक रैली निकालकर मुजफ्फरनगर के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.खास बात ये रही कि भीम आर्मी ने इस रैली के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी,जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ रैली को रुकवा दिया था बल्कि हंगामा करने पर भीम आर्मी संस्थापक समेत दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया.इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि भीम आर्मी के अन्य कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था, जिसमें जुलूस निकालने की कोशिश की गई. थाने के इंस्पेक्टर, एसडीएम औरसीओ ने मौके पर पहुंचकर नियम पालन करने को कहा तो उन्होंने अधिकारियों की एक नहीं सुनी और जबरन जुलूस को निकालने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए रैली निकालने से रोक दिया था.