ETV Bharat / state

मेरठ में युवती से छेड़छाड़; 2 समुदायों में फायरिंग-पथराव, 12 घायल, 3 थानों की पुलिस तैनात - MOLESTATION OF GIRL IN MEERUT

थाना सरधना क्षेत्र में दो समुदायों के लोगों में जमकर हंगामा. घर में घुसकर फायरिंग.

मेरठ में युवती के साथ छेड़छाड़
मेरठ में युवती के साथ छेड़छाड़ (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 2:14 PM IST

मेरठ: थाना सरधना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और अगवा करने को लेकर दो समुदायों के लोगों में फायरिंग-पथराव हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर दूसरे पक्ष की युवती के घर में घुस गए. दोनों पक्षों में फायरिंग और जमकर पत्थराव हुआ. मारपीट में दोनों तरफ के 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ (Video Credit-Etv Bharat)

मामला सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पूरी रात गांव में कई थानों को पुलिस फोर्स लगा दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह एक पक्ष की युवती उपले बना रही थी, तभी कुछ युवक पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसका मुह दबाकर जंगल में ले जाने की कोशिश करने लगे. युवती किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

वहीं, परिजनों ने इस घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी, फिर मामले में ग्रामीणों ने पंचायत की. इस पूरे मामले आरोपियों के माफी मांगने पर समझौता करा दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आ गए. आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

कई राउंड फायरिंग की. शोर सुनकर पहले पक्ष के लोग पहुंचे तो आरोपी पत्थर फेंकने लगे. थोड़ी देर में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ. जिसमें दोनों तरफ के 12 लोग घायल हो गए. वहीं, इस बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. सरधना, सरूरपुर व रोहटा थाना पुलिस गांव में पहुंच गई. कई लोगों को हिरासत में ले लिया. घायलों को उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में माहौल शांत है, फोर्स लगी है. पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में ब्यूटी पार्लर में मारपीट; पैसे के विवाद में महिला ने साथियों के साथ मिलकर की तोड़फोड़, कर्मियों को पीटा

यह भी पढ़ें: मेरठ में 50 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या, अधजला शव मिला

मेरठ: थाना सरधना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और अगवा करने को लेकर दो समुदायों के लोगों में फायरिंग-पथराव हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर दूसरे पक्ष की युवती के घर में घुस गए. दोनों पक्षों में फायरिंग और जमकर पत्थराव हुआ. मारपीट में दोनों तरफ के 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ (Video Credit-Etv Bharat)

मामला सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पूरी रात गांव में कई थानों को पुलिस फोर्स लगा दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह एक पक्ष की युवती उपले बना रही थी, तभी कुछ युवक पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसका मुह दबाकर जंगल में ले जाने की कोशिश करने लगे. युवती किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

वहीं, परिजनों ने इस घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी, फिर मामले में ग्रामीणों ने पंचायत की. इस पूरे मामले आरोपियों के माफी मांगने पर समझौता करा दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचे लेकर आ गए. आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

कई राउंड फायरिंग की. शोर सुनकर पहले पक्ष के लोग पहुंचे तो आरोपी पत्थर फेंकने लगे. थोड़ी देर में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ. जिसमें दोनों तरफ के 12 लोग घायल हो गए. वहीं, इस बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. सरधना, सरूरपुर व रोहटा थाना पुलिस गांव में पहुंच गई. कई लोगों को हिरासत में ले लिया. घायलों को उपचार के लिए सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में माहौल शांत है, फोर्स लगी है. पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में ब्यूटी पार्लर में मारपीट; पैसे के विवाद में महिला ने साथियों के साथ मिलकर की तोड़फोड़, कर्मियों को पीटा

यह भी पढ़ें: मेरठ में 50 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या, अधजला शव मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.