सहारनपुर: जिले के थाना बेहट क्षेत्र में गाय को गोली मारने के आरोप में कांग्रेस सरकार में हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे निर्मल सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा हंगामा करने के बाद ही पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित का आरोप है कि जब वह गाय चराने ले जा रहा था, तो उसकी गाय यमुना नदी में पानी पी रही थी कि तभी हरियाणा के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह अपने पांच साथियों के साथ घूम रहे थे. उन्होंने गाय पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, जिससे एक गाय घायल हो गई.
पीड़ित ने लगाया आरोप
जिले के बरथा कोरसी डेरा निवासी मामु हुसैन का कहना है कि जब वह गाय चराने ले जा रहा था, तो उसकी गाय यमुना नदी में पानी पी रही थी, तभी हरियाणा राज्य के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जिनका नजदीक में ही घोड़ों का फार्म हाउस है. अपने पांच साथियों के साथ घूम रहे थे और उन्होंने उनकी गाय पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, जिससे एक गाय घायल हो गई. बाकी दो गाय का अभी तक कोई पता नहीं चला है.
थाना बेहट पुलिस ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 सेक्शन, 3, 5 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. बजरंग दल के नेता हरीश कौशिक ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.