सहारनपुर : देवबंद में गुरुवार की देर रात युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी होते ही हिन्दू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. हंगामा देखकर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है. वहीं पुलिस की तरफ से मामले में कार्रवाई का आश्वाशन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया.
गुरुवार की देर रात देवबंद कस्बे के एमबीडी चौक पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मोरी तेलियान मोहल्ला निवासी कुछ युवकों ने वहां से गुजर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करने लगे. इस दौरान वहां खड़े कुछ अन्य युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें एक पक्ष का अब्दुल्ला और दूसरे पक्ष का आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो गुटों में छेड़छाड़ को लेकर हुई मारपीट की खबर भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो वो देवबंद कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान वो कोतवाली पर प्रदर्शन और हंगामा करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की तो पुलि ने उन्हें समझाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी नहीं माने और रात करीब 12 बजे तक हंगामा जारी रहा. जिसके बाद एसपी देहात सूरज राय और एसपी देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया.
यह भी पढ़ें- बेटियों ने पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
एसपी देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. घटना का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें युवक मारपीट करते दिखाई दे रहे है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित पक्ष की की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल माहौल शांत है. कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप