सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. शुक्रवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 15 जुलाई को बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मौलाना शेखुल हिन्द मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया था. बुजुर्ग शुगर की बीमारी से पीड़ित थे. जिले में अब तक कोरोना से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
एक ओर जहां कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में शनिवार-रविवार दो दिन का लॉकडाउन लगाया है, वहीं कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन न सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है बल्कि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
जनपद सहारनपुर में भी मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में मरने वालों की संख्या बुजुर्ग महिला समेत 5 हो गई है. आईटीसी में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी की मौत से जनपद वासियो में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने बुजुर्ग के शव को मुस्लिम रीति रिवाज से सपुर्द-ए-खाक कर दिया.
120 एक्टिव केस
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में अबतक कुल 585 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 460 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और जिले में अभी 120 एक्टिव केस हैं.