ETV Bharat / state

ससुर ने पेश की मिसाल! विधवा पुत्रवधू का किया बेटी की तरह कन्यादान - सहारनपुर में विधवा पुत्रवधु का कन्यादान

सहारनपुर में एक ससुर ने अपनी विधवा पुत्रवधू का फिर से विवाह कराया है, जो कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:08 PM IST

सहारनपुर: जनपद के बड़गांव में विधवा पुत्रवधू का पुनर्विवाह कर बहू को नई जिंदगी देने वाले गांव सावंत खेड़ी के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह और उनकी पत्नी उषा समाज के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए है. जी हां ससुर जगपाल ने विधवा बहू का न सिर्फ पुनर्विवाह कराया बल्कि अपनी दहलीज पर कन्यादान कर पिता की तरह विदाई भी की है, जिसकी हर कोई अब सराहना कर रहा है.

etv bharat
विधवा पुत्रवधु का बेटी की तहर कन्यादान किया

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर के सांवत खेड़ी गांव का है, जहां पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे शुभम का विवाह 2021 में मेरठ जिले के गांव सलावा निवासी मोना के साथ हुआ था. विवाह के करीब तीन महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में शुभम की मौत हो गई थी, जिसके बाद जहां नई नवेली दुल्हन विधवा हो गई वहीं बेटे की मौत ने जगपाल सिंह को भी तोड़ दिया. जब भी जगपाल घर में अपने बेटे की नई-नवेली दुल्हन को देखते थे तो उनकी आंखे भर आती थी. कम उम्र में विधवा हो चुकी मोना पति की मौत के बाद सास ससुर की सेवा में लीन हो गई. उसकी हर संभव कोशिश थी कि सास ससुर को बेटे के जाने के सदमे से बचाए. इसके बाद मोना ने एक बेटी की तरह दोनों की सेवा की.

जगपाल के मुताबिक, घर में बेटी की तरह रह रही विधवा बहु को देखकर लगने लगा शुभम की मौत के बाद बहू मोना की जिंदगी तो खराब नहीं हो रही. बेटे की मौत का गम तो शायद ही भूल पाएंगे. लेकिन बहु को विधवा जोड़े में नहीं देख पा रहे थे, जिसके बाद जगपाल सिंह ने ठान लिया कि पुत्रवधू का जीवन खराब नहीं होने देंगे. जगपाल ने बहू के लिए न सिर्फ रिश्ता ढूंढ लिया बल्कि बेटी की तरह पूरे रीति रिवाज से उसका विवाह कर दिया. जगपाल सिंह ने समाज के लिए नजीर पेश करते हुए बहू को बेटी की तरह अपनी दहलीज से विदा किया. रिश्ता ढूढंने के दौरान रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने कई बार जगपाल सिंह को रोकने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने किसी की भी परवाह नहीं की.

वहीं, सांवत खेड़ी के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह ने अपनी जान पहचान की रिश्तेदारी में लड़का ढूंढ कर बहू के हाथ पीले कर दिए. दो दिन पहले हरियाणा के गोलनी निवासी सागर बारात लेकर सावंत खेड़ी आए, जहां जगपाल सिंह ने पूरे विधि विधान के साथ पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी पुत्रवधू का कन्यादान किया. इतना ही नहीं गिफ्ट में पुत्रवधू को चमचमाती हुई कार, गहने के साथ ही शादी में दिए जाने वाला सारा सामान दिया. जगपाल सिंह दूल्हा बनकर आए सागर को पहले से जानते थे, जो रिश्ते में उनका भांजा लगता है.

यह भी पढ़ें- लंबे समय से प्रतीक्षारत दो आईएएस अफसरों को मिली तैनाती, गृह विभाग को मिला नया सचिव

सहारनपुर: जनपद के बड़गांव में विधवा पुत्रवधू का पुनर्विवाह कर बहू को नई जिंदगी देने वाले गांव सावंत खेड़ी के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह और उनकी पत्नी उषा समाज के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए है. जी हां ससुर जगपाल ने विधवा बहू का न सिर्फ पुनर्विवाह कराया बल्कि अपनी दहलीज पर कन्यादान कर पिता की तरह विदाई भी की है, जिसकी हर कोई अब सराहना कर रहा है.

etv bharat
विधवा पुत्रवधु का बेटी की तहर कन्यादान किया

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर के सांवत खेड़ी गांव का है, जहां पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे शुभम का विवाह 2021 में मेरठ जिले के गांव सलावा निवासी मोना के साथ हुआ था. विवाह के करीब तीन महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में शुभम की मौत हो गई थी, जिसके बाद जहां नई नवेली दुल्हन विधवा हो गई वहीं बेटे की मौत ने जगपाल सिंह को भी तोड़ दिया. जब भी जगपाल घर में अपने बेटे की नई-नवेली दुल्हन को देखते थे तो उनकी आंखे भर आती थी. कम उम्र में विधवा हो चुकी मोना पति की मौत के बाद सास ससुर की सेवा में लीन हो गई. उसकी हर संभव कोशिश थी कि सास ससुर को बेटे के जाने के सदमे से बचाए. इसके बाद मोना ने एक बेटी की तरह दोनों की सेवा की.

जगपाल के मुताबिक, घर में बेटी की तरह रह रही विधवा बहु को देखकर लगने लगा शुभम की मौत के बाद बहू मोना की जिंदगी तो खराब नहीं हो रही. बेटे की मौत का गम तो शायद ही भूल पाएंगे. लेकिन बहु को विधवा जोड़े में नहीं देख पा रहे थे, जिसके बाद जगपाल सिंह ने ठान लिया कि पुत्रवधू का जीवन खराब नहीं होने देंगे. जगपाल ने बहू के लिए न सिर्फ रिश्ता ढूंढ लिया बल्कि बेटी की तरह पूरे रीति रिवाज से उसका विवाह कर दिया. जगपाल सिंह ने समाज के लिए नजीर पेश करते हुए बहू को बेटी की तरह अपनी दहलीज से विदा किया. रिश्ता ढूढंने के दौरान रिश्तेदारों और समाज के लोगों ने कई बार जगपाल सिंह को रोकने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने किसी की भी परवाह नहीं की.

वहीं, सांवत खेड़ी के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह ने अपनी जान पहचान की रिश्तेदारी में लड़का ढूंढ कर बहू के हाथ पीले कर दिए. दो दिन पहले हरियाणा के गोलनी निवासी सागर बारात लेकर सावंत खेड़ी आए, जहां जगपाल सिंह ने पूरे विधि विधान के साथ पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी पुत्रवधू का कन्यादान किया. इतना ही नहीं गिफ्ट में पुत्रवधू को चमचमाती हुई कार, गहने के साथ ही शादी में दिए जाने वाला सारा सामान दिया. जगपाल सिंह दूल्हा बनकर आए सागर को पहले से जानते थे, जो रिश्ते में उनका भांजा लगता है.

यह भी पढ़ें- लंबे समय से प्रतीक्षारत दो आईएएस अफसरों को मिली तैनाती, गृह विभाग को मिला नया सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.