सहारनपुर: देशभर में जहां किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. जाम लगा रखा है और अपनी मांग पर लगातार अड़े हुए हैं. वही सहारनपुर में बुधवार को किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बेहट में धरना देकर अपनी नाराजगी जताई. जनपद सहारनपुर के बेहट में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में निजी नलकूपों के गलत बिल आने के विरोध में केवल धरना प्रदर्शन ही पर अपनी नाराजगी जाहिर की. बल्कि अधिशासी अभियंता के कार्यालय का शटर बंद भी कर अपना विरोध जताया.
ज्यादा बिल भेजे जाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के निजी नलकूपों की रीडिंग से ज्यादा बिल भेजे जा रहे हैं. जो कि सरासर गलत है. किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जितनी रीडिंग है उसी के आधार पर बिल भेजे जाएं, ताकि किसानों पर अनावश्यक बोझ न पडे. लेकिन यहां पर किसानों का नलकूपों का बिल विद्युत अधिकारी अपने मनमर्जी से भेज रहे हैं और बेवजह किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.
कई घंटों के धरने और नारेबाजी के बाद अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से बातचीत की. अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा. किसी भी किसान के साथ गलत नहीं होगा और जो बिल गलत आए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. अधिशासी अभियंता के इस आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन ने अपना धरना समाप्त किया साथ ही यह भी कहा कि यदि इसमें कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा और उग्र प्रदर्शन करेंगे.