सहारनपुर: जिले में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देवबंद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों ने तहसील प्रांगण में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने प्रशासन को दी चेतावनी
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे. किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर धरने को समाप्त किया. इस दौरान तहसीलदार ने उनकी मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को बस ने मारी टक्कर, 11 घायल
सरकार गन्ने की पत्ती जलाने वालों पर यह कहकर मुकदमें दर्ज कर रही है कि यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, तो हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश केवल गन्ने की पत्ती जलाने का ही है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश तो 14 दिन के अंदर गन्ने का पेमेंट करने का भी है, तो सरकार उस पेमेंट को क्यों नहीं दिलवा रही. शुगर मिलों पर किसानों का पिछले साल का भी बकाया है, उसको भी सरकार जल्द से जल्द दिलाए.
-चौधरी विनय कुमार, ब्लाक अध्यक्ष,भाकियू