सहारनपुर: देवबंद के इस प्राचीन शिव मंदिर का अनोखा इतिहास है. मन्दिर के लिए मुस्लिम किसान ने जमीन दान दी थी. सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर यहां क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला लगता है.
देवबंद कोतवाली के ग्राम मानकी में जीटी रोड स्थित मनकेश्वर महादेव मंदिर का अनोखा इतिहास है. इस मंदिर में सावन में भव्य मेला लगता है. आसपास के इलाके से लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मन्नते मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो कोई सच्चे मन से इस मंदिर में पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.
मनकेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौधरी परविंदर ने बताया कि जिस जमीन पर मंदिर बना है, उसे ग्राम मानकी निवासी मुस्लिम किसान ने लिए दान दी थी. मानकी निवासी किसान अपने खेत में जोताई कर रहा था, अचानक उसका हल एक वस्तु से टकराया. जब उसने हल हटाकर देखा तो वहां एक शिवलिंग था, जिसमें हल टकराने से खून और दूध निकल रहा था. उसने तुरंत आस-पास के किसानों को बुलाकर यह सब दिखाया. उन किसानों ने उसे इस जमीन पर मंदिर बनाने को कहा. इसके लिए वह मुस्लिम किसान मान गया और उस जमीन को मंदिर के लिए दान दे दिया. फिर इस जमीन पर ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर का निर्माण कराया.