सहारनपुर : उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटो पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं. सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नोमान मसूद ने विधानसभा को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई.
नोमान मसूद की गंगोह को लेकर प्रथमिकताएं
नोमान मसूद पर कांग्रेस ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. उन्हें उपचुनाव का टिकट मिल चुका है. नोमान मसूद 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. उस दौरान बीजेपी के प्रदीप चौधरी से करीब ढाई हजार मतों से हार कर दूसरे नम्बर पर रहे थे. ईटीवी भारत से बात करने पर नोमान मसूद ने बताया कि मोदी सरकार जनविरोधी है. मेरे पार्टी के अपने मुद्दे हैं, हम देश के अन्दर बेहतर माहौल चाहते हैं, साम्प्रदायिक सौहार्द चाहते हैं, हमारा देश और प्रदेश विकास की राह पर चले, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की स्तिथि बिल्कुल स्पष्ट है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाजेपी ने देश में सौहार्द को खराब कर दिया है. उस माहौल से निकालना कांग्रेस का पहली प्राथमिकता है.
बहुजन और भाजपा सरकार में हो रहा जनता का उत्पीड़न
पूर्व में रही बसपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए नोमान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान तो जनता का उत्पीड़न हुआ है. मायावती की सरकार में उत्पीड़न का वो दौर चला है, जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी धरातल पर चली गई है. बसपा का तो केवल एक ही मुद्दा रह गया है जो सबसे ज्यादा भारी थैली देगा बसपा सुप्रीमो उसको टिकट देती हैं. बसपा में न तो कार्यकर्ताओं को देखा जाता है और न लोगों के समर्पण को.
इसे भी पढ़ें:- 87 साल का नौजवान हूं, मेरा तन टायर नहीं है मेरा मन रिटायर नहीं: कल्याण सिंह
भाजपा ने नहीं कराया विकास
नोमान मसूद ने बीजेपी से विधायक रहे प्रदीप चौधरी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे प्रदीप चौधरी जो बाद में बीजेपी में चले गए और भाजपा से विधायकी भी जीते और अब सांसद भी हैं. प्रदीप चौधरी ने बातें तो बहुत की, लेकिन उनका अमल नहीं हो पाया. नोमान मसूद ने गंगोह इलाके से हरियाणा राज्य को जोड़ने वाले अधूरे पड़े यमुना नदी के पुल का जिक्र करते हुए कहा कि यमुना नदी के पुल को बनने में 10 साल लग गए, लेकिन आवागमन अभी तक भी नहीं चालू हुआ है. अन्य जगहों पर दो साल में पुल बनाकर चालू कर दिए जाते हैं. मसूद का यह कहना है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो इस पुल को चालू करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
स्थानीय मुद्दों पर ज्यादा होगा फोकस
सड़कों के सवाल पर नोमान मसूद ने कहा कि कोई शक नहीं है कि ज्यादातर सड़कें टूटी हुई हैं और विकास कार्य धरातल पर कहीं नहीं दिख रहा है. सीएम योगी के दौरे पर बोलते हुए कहा कि योगी जी आये थे 450 करोड़ रुपये की योजनाओं का एलान कर गए, लेकिन गंगोह क्षेत्र को कुछ नहीं मिला. गंगोह को हम तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं, जिस पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. यदि वह चुनाव जीतते हैं तो गंगोह को तहसील बनाया जाएगा.
किसानों की स्थिति सुधारना
नोमान मसूद ने कहा कि किसान का गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है, जबकि अगली फसल आ रही है. योगी सरकार में चीनी महंगी हो गई फिर भी गन्ने का कोई दाम नहीं बढ़ा, चावल महंगा हो रहा है तब भी किसान के धान की कीमत नहीं बढ़ी, आटा के भाव आसमान पर हैं, लेकिन गेंहू के दाम जस के तस हैं. किसानों की आय दोगनी करना मेरे मुद्दों में से है.
सड़कों का करेंगे उद्धार
नोमान मसूद ने कहा कि गंगोह विधानसभा क्षेत्र की सड़कें बदहाल हुई पड़ी हैं. सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्डों में सड़क देखने को मिल रही है. हालांकि कस्बा गंगोह में चेयरमैन रहते मैने काफी सुधार कराया था, लेकिन गांव, देहात की सड़कों का बहुत बुरा हाल हुआ पड़ा है. इस चुनाव में सड़कों को ठीक कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.
क्या अब भी है मोदी लहर
मोदी लहर के सवाल पर नोमान मसूद ने कहा कि पिछला चुनाव गंगोह सीट पर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अजीब तूफान यानी मोदी लहर चली थी. इस दौरान भी मुझे करीब 62 हजार वोट मिले थे और मैं दूसरे नंबर पर रहा था. इसके अलावा सहारनपुर में ही बेहट और सहारनपुर देहात विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर कांग्रेस ने परचम लहराया था. इसी तरह मेरा वोट हमेशा मेरे साथ रहा है. मोदी लहर नहीं मैं वोटों के धुवीकरण के चलते हार गया था. भाजपा यही काम करती है, लेकिन इस बार गंगोह क्षेत्र में वोटों का धुवीकरण नहीं होगा. मुझे सर्व समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते मुझे शत प्रतिशत जीत मिलने जा रही है.