सहारनपुर : जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर देशी शराब की दुकान पर मारा छापा. यहां लंबे समय से देशी शराब के ठेके पर पानी मिलाकर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब की दुकान को सील कर दिया. शराब के ठेके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला
सहारनपुर में बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए देशी शराब की दुकान को सील कर दिया. आरोप है कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र के शुगर मिल रोड पर लंबे समय से देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब की दुकान पर छापा मारा. मौके से मिलावटी शराब व केमिकल भी बरामद किया है. साथ ही मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
मुकदमा दर्ज
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी. ठेके पर पानी व अन्य केमिकल मिलाकर शराब बेची जा रही थी, जिसको मौके से बरामद भी किया गया. साथ ही मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.