सहारनपुर: जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंची नेशनल चैंपियन पलक कोहली ने बताया कि बेटा और बेटी सभी बराबर होते हैं. इनमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. मनुष्य अगर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले तो उसे सफलता मिल ही जाती है.
बेटियां नहीं हैं किसी से कम
इस मौके पर नेशनल चैंपियन पलक कोहली ने आशा व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम से बेटियां आगे बढ़ने का काम करेंगी. उन्होंने अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर कर अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया है. पलक कोहली का जन्म से ही एक हाथ कटा हुआ है, इसके बावजूद भी पलक बिना घबराए आगे बढ़ते हुए अपनी सफलता हासिल की है.
गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया देश का मान
पलक कोहली ने पैरा आफ बैडमिंटन में युगांडा में सिंगल और डबल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही पलक के साथ आए उनके कोच गौरव खन्ना ने भी ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में ब्राउज मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. उनका कहना है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है, लगन और निष्ठा से सब कुछ हासिल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: कासिमपुर बवाल मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया को मिली जमानत