सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाने की पुलिस ने लूट की घटना का मात्र डेढ़ घंटे में खुलासा कर दिया. बताया जा रहा है कि, नकुड़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे थे. जिसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत नकुड़ थाने की पुलिस को दी. लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी.
जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में पुलिस ने एहसान नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई रकम और आधार कार्ड आदि बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी एहसान शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है.