सहारनपुर: बेसिक स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों को गिराकर दोबारा बनाया जाएगा. जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि जर्जर हालत में पहुंच चुके विद्यालय के भवनों को गिराकर नया बनवाया जाएगा. जर्जर भवनों की बनाई गई सूची में 256 विद्यालय ऐसे हैं जिनके भवन जर्जर स्थिति में हैं.
बेसिक स्कूलों के जर्जर भवनों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को अब जर्जर भवनों में शिक्षा ग्रहण नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा सहारनपुर जनपद के 256 बेसिक स्कूलों के जर्जर भवनों को जल्द ध्वस्त करने जा रहा है. बता दें कि शासन के आदेश पर सहारनपुर में लंबे समय से जर्जर हालात में पड़े बेसिक स्कूलों के भवनों को अब तोड़कर दोबारा से बनवाने की प्रतिक्रिया शुरू हो गई है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से आदेश प्राप्त हुआ है कि ऐसे भवनों को तोड़कर नया बनवाया जाए. जहां पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करते वक्त जान का खतरा है. जिसमें कमेटी बनकर तैयार हो गई है और इन भवनों को ध्वस्त कर इनका मजबूती के साथ निर्माण करवाने की प्रतिक्रिया भी शुरू की जा रही है.