सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर इलाके में नशे की हालत में युवक ने सत्संग भवन में रह रही बुजुर्ग महिला और चौकीदार पर लाठी से हमला कर दिया. हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. सत्संग भवन में हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
घटना थाना मिर्जापुर इलाके के बादशाहीबाग स्तिथ एक सत्संग भवन आश्रम में एक बुजुर्ग महिला ननदिया पिछले करीब 30 साल से रह रही थी. बुधवार की दोपहर को एक सिरफिरा युवक शराब के नशे में दीवार फांदकर सत्संग भवन में घुस गया. युवक ने 90 साल की बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग शख्स पर लाठी से हमला कर दिया.
हत्याकांड से इलाके में सनसनी
नशे में धुत युवक ने दोनों बुजुर्गों की डंडों से जमकर पिटाई की. युवक ने महिला और चौकीदार को इतना पीटा की महिला की मौके ही पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों को बेहट सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ननदिया को मृत घोषित कर दिया. घायल चौकीदार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है.
एसएसपी डॉ. एस चन्नपा ने बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र में हुई घटना में महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक विक्षिप्त है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.