सहारनपुर: जनपद में आगामी त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. कोई अनहोनी घटना न घट सके, इसको लेकर जनपद में भारी फोर्स की भी तैनाती की गई है.
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट
- आगामी त्योहार, जुलूसों को लेकर सहारनपुर पुलिस सतर्क नजर आ रही है.
- नगर में जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
- ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना न घट सके.
- बाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर में जुलूस का आयोजन होना है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट देखी जा रही है.
बवाल के बाद पुलिस बरत रही ऐतिहात
- जनपद के थाना मंडी में कुछ दिन पूर्व दो समुदाय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
- झगड़े के दौरान जमकर पथराव हुआ था और कई लोग घायल भी हो गए थे.
- क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पीएसी फोर्स तैनात की गई है.
- साथ ही ड्रोन के द्वारा भी चप्पे-चप्पे की निगरानी कराई जा रही है.
- जिससे कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी अपना त्योहार अच्छे से मना सके.
त्योहारी सीजन चल रहा है, जिसको लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गस्त और पेट्रोलिंग के साथ-साथ बाकी वैज्ञानिक विधियों का भी प्रयोग किया जा रहा है. फिलहाल कुछ ही दिनों से यह प्रारंभ किया गया है, वाल्मीकि जयंती को लेकर पूरे मार्ग पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्विलांस की जा रही है. देखा जा रहा है कि किसी उपद्रवी और शरारती तत्वों ने छतों पर किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं रखी है. ड्रोन की मदद से यह पूरी कार्रवाई की जा रही है जिसके बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी