ETV Bharat / state

डीएम और एसएसपी ने बिना मास्क वालों पर लगाया जुर्माना, दी चेतावनी - कोरोना को लेकर सहारनपुर में सतर्कता

सहारनपुर में एसएसपी व जिलाधिकारी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कमान संभाल ली है. जिलाधिकारी और एसएसपी बिना मास्क के सड़कों पर निकलने वालों का चालान काटा. अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा नियमों के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बिना मास्क वालों का चालान करते पुलिसकर्मी.
बिना मास्क वालों का चालान करते पुलिसकर्मी.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:46 AM IST

सहारनपुरः महाराष्ट्र व दिल्ली में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में एसएसपी और जिलाधिकारी ने खुद कमान संभाली है. एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शनिवार को कोर्ट रोड पर पैदल मार्च किया और बिना मास्क के सफर कर रहे यात्रियों व बाइक सवार लोगों के चालान काटे. जिले के आलाधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की दी हिदायद दी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी.

मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माना
सहारनपुर में प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए इसके लिए सभी को जागरूक भी किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाकर उनको हिदायत भी दी जा रही है. शनिवार को एसएसपी व जिलाधिकारी ने बिना मास्क पहने सैकड़ो लोगों के चालान काटे. वहीं दुकानों को भी सख्त चेतावनी दी है कि दुकान में आने वाले किसी भी ग्राहक को बिना मास्क के प्रवेश न दें. इसके सैनिटाइज करा कर ही ग्राहक को सामान दिया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर भी चलाने कार्यवाही की जाएगी.

जुर्माना लगाने के साथ चेतावनी भी लोगों को दी
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के बाद दिल्ली के आसपास के जनपदों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. इसके अनुसार ही हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इस तरह की स्थिति को देखते हुए हमने अब बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू की है. इसमें लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही भी हम लोग कर रहे हैं.

सहारनपुरः महाराष्ट्र व दिल्ली में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में एसएसपी और जिलाधिकारी ने खुद कमान संभाली है. एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शनिवार को कोर्ट रोड पर पैदल मार्च किया और बिना मास्क के सफर कर रहे यात्रियों व बाइक सवार लोगों के चालान काटे. जिले के आलाधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की दी हिदायद दी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी.

मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माना
सहारनपुर में प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए इसके लिए सभी को जागरूक भी किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाकर उनको हिदायत भी दी जा रही है. शनिवार को एसएसपी व जिलाधिकारी ने बिना मास्क पहने सैकड़ो लोगों के चालान काटे. वहीं दुकानों को भी सख्त चेतावनी दी है कि दुकान में आने वाले किसी भी ग्राहक को बिना मास्क के प्रवेश न दें. इसके सैनिटाइज करा कर ही ग्राहक को सामान दिया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर भी चलाने कार्यवाही की जाएगी.

जुर्माना लगाने के साथ चेतावनी भी लोगों को दी
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के बाद दिल्ली के आसपास के जनपदों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. इसके अनुसार ही हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इस तरह की स्थिति को देखते हुए हमने अब बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू की है. इसमें लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही भी हम लोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.