सहारनपुर: जनपद में पोल्ट्री फार्म से निकल रही गंदगी से फैल रही बीमारियों को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म मानकों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है और यहां साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.
पोल्ट्री फर्म से निकल रही गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
दरअसल कोतवाली बेहट इलाके के गांव फतेहपुर कला क्षेत्र में ग्रीनवुड पोल्ट्री फार्म स्थित है. बुधवार को गांव फतेहपुर कलां और चौहड़पुर के ग्रामीण पॉल्ट्री फार्म पर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गन्दगी के कारण क्षेत्र में मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. आरोप यह भी था कि ग्रामीण कई बार पॉल्ट्री फार्म स्वामी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नही दिया गया.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे कानूनी रूप से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने बाद में कुछ ग्रामीणों और पोल्ट्री फार्म स्वामी के बीच समझौता कराया, जिसमे पोल्ट्री फार्म स्वामी ने गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने और खाद को आस-पास के गांवों में न डालने पर सहमति बनी.
ये भी पढें:-हाथरस: युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पोल्ट्री फॉर्म से बदबू ज्यादा होती है और गन्दगी की वजह से मक्खियां पैदा होती हैं, जिससे सांस लेने की बीमारी सहित कई बीमारियां होती हैं. ऐसे हालात से निपटने के लिए सावधानियां बरतने की अपील भी की गई है.
-विकास कुमार, सीएचसी प्रभारी, बेहट