ETV Bharat / state

पाकिस्तान के मंदिरों में तोड़फोड़ पर देवबंदी उलेमाओं ने जताई नाराजगी, नूपुर शर्मा को बताया जिम्मेदार - सहारनपुर लेटेस्ट न्यूज

पैगम्बर साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद देश-विदेश में में विरोध हो रहा है. पाकिस्तान में इसका असर देखने को मिला. इसके चलते कराची के मंदिरों में तोड़-फोड़ की गई और देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया है. देवबंदी उलेमा ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है. इसके साथ उन्होंने नूपुर शर्मा को घटना का जिम्मेदार बताया है.

etv bharat
देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:24 PM IST

सहारनपुर: पैगम्बर साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. विदेशों में भी इसका असर देखा जा रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान की राजधानी कराची के मंदिरों में भी तोड़-फोड़ की गई और देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया. देवबंदी उलेमा ने कराची के मंदिरों में तोड़-फोड़ को लेकर नाराजगी जताई है. लेकिन इसके लिए उन्होंने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अगर नूपुर शर्मा पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी नहीं करतीं तो दुनियाभर में इस्लाम की किरकिरी नहीं होती.

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने लाइव टीवी डिबेट में पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी की थी. जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए बीजेपी हाईकमान ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इसके बावजूद उनकी टिप्पणी का असर भारत के बाहर इस्लामिक देशों में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते पाकिस्तान की राजधानी कराची के मंदिरों में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने तोड़-फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया है.

देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी

पाकिस्तान में हुई इस हरकत को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ी निंदा की है. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि कराची में मंन्दिरों में तोड़-फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. वहां के मंन्दिरों में जो भी हो रहा है, गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी की है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित तो कर दिया है, लेकिन सरकार ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. जिसका असर देश और दुनिया के मुसलमानों में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आज जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, लखनऊ, बरेली, आगरा और कानपुर समेत कई बड़े शहरों में हाइटेक निगरानी व्यवस्था

पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी से दुनिया भर का मुसलमान सड़कों पर उतरकर नाराजगी जता रहा है. क्योंकि तमाम मुसलमान खुदा पर अपनी जान, परिवार और औलाद से ज्यादा मोहब्बत करते हैं. मंदिरों में तोड़-फोड़ कर देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया है. ऐसे में हम भारत सरकार से मांग करते है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि अगर कोई शख्स किसी भी धर्म-विशेष के देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करता है तो उनको फांसी की सजा दी जानी चाहिए. चाहे वह शख्स किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो. ताकि हमारे देश में अमन-चैन और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: पैगम्बर साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध हो रहा है. विदेशों में भी इसका असर देखा जा रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान की राजधानी कराची के मंदिरों में भी तोड़-फोड़ की गई और देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया. देवबंदी उलेमा ने कराची के मंदिरों में तोड़-फोड़ को लेकर नाराजगी जताई है. लेकिन इसके लिए उन्होंने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अगर नूपुर शर्मा पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी नहीं करतीं तो दुनियाभर में इस्लाम की किरकिरी नहीं होती.

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने लाइव टीवी डिबेट में पैगम्बर साहब पर विवादित टिप्पणी की थी. जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए बीजेपी हाईकमान ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इसके बावजूद उनकी टिप्पणी का असर भारत के बाहर इस्लामिक देशों में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते पाकिस्तान की राजधानी कराची के मंदिरों में मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने तोड़-फोड़ कर मूर्तियों को खंडित कर दिया है.

देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी

पाकिस्तान में हुई इस हरकत को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ी निंदा की है. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि कराची में मंन्दिरों में तोड़-फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. वहां के मंन्दिरों में जो भी हो रहा है, गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी की है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित तो कर दिया है, लेकिन सरकार ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. जिसका असर देश और दुनिया के मुसलमानों में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आज जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, लखनऊ, बरेली, आगरा और कानपुर समेत कई बड़े शहरों में हाइटेक निगरानी व्यवस्था

पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी से दुनिया भर का मुसलमान सड़कों पर उतरकर नाराजगी जता रहा है. क्योंकि तमाम मुसलमान खुदा पर अपनी जान, परिवार और औलाद से ज्यादा मोहब्बत करते हैं. मंदिरों में तोड़-फोड़ कर देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया गया है. ऐसे में हम भारत सरकार से मांग करते है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि अगर कोई शख्स किसी भी धर्म-विशेष के देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करता है तो उनको फांसी की सजा दी जानी चाहिए. चाहे वह शख्स किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो. ताकि हमारे देश में अमन-चैन और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.